शादी को बचाने या रिलेशनशिप में पार्टनर के साथ खुश रहने का कोई एक मंत्र नहीं है. हालांकि कुछ चीजों से आप अपने रिश्ते के आधार को मजबूत बना सकते हैं. इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं, जो कपल्स को एक-दूसरे से इमोशनली जोड़े रखता है. साथ ही रिश्ते में ताजगी को बरकरार रखता है-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चेहरे से नहीं अच्छाइयों से प्यार करें

बाहरी सुंदरता से किसी को प्यार नहीं होता है. यदि आप किसी को उसके रंग-रूप की वजह से पसंद करते हैं तो ऐसे प्यार की उम्र ज्यादा नहीं होती है. और एक समय के बाद उनके साथ रहना बोझ लगने लगता है.

इसे भी पढ़ें- स्टडी का दावा- शादी के बाद लंबी हो जाती है पुरुषों की उम्र, लेकिन महिलाएं...


 


आदतों को स्वीकार करें

असली प्यार इंसान की आदतों, सोच-विचार, मानसिकता से होता है. यह चीजें दो लोगों को आपस में हमेशा जोड़कर रखती है. कभी भी रिश्ते से प्यार खत्म होने की नौबत नहीं आती है.


पार्टनर की प्राथमिकताओं को समझें

हर व्यक्ति अपने पार्टनर की पहली प्रायॉरिटी बनना चाहता है, लेकिन ये उम्मीद कई बार रिश्तों में तनाव लाने लगती है. इसलिए जरूरी है कि पार्टनर पर खुद को थोपे नहीं, बल्कि साथ खुश रहने के लिए उनकी प्राथमिकताओं को रिस्पेक्ट करें. 

इसे भी पढ़ें- लंबे रिलेशन के बाद भी शादी के लिए नहीं हो पा रहे श्योर, तो ये 5 साइन फैसला लेने में करेंगे आपकी मदद


 


पार्टनर के एफर्ट की तारीफ करें

जब आप अपने पार्टनर के छोटे-छोटे एफर्ट की तारीफ करते हैं, तो इससे वह रिश्ते को और ज्यादा बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं. कंप्लेन करने की आदत की जगह तारीफ करने की आदत डालें.