What is The Right Way To Approach A Girl For Marriage: पुरुषों को कई बार कोई लड़की पसंद आ जाती है, जिसे वो शादी का का मन बना लेते हैं. लेकिन इस बात का ख्याल रखना जरूरी है कि शादी का प्रस्ताव एक अहम और संवेदनशील विषय है, इसलिए इसे सही तरीके से अप्रोच करना बेहद जरूरी है, वरना बात बिगड़ सकती है और आपको शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि किसी लड़की से शादी के लिए बात करने से पहले लड़कों को किन बातो का ध्यान रखना होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. सेल्फ रिव्यू


 सबसे पहले ये जानने की कोशिश करें कि आप शादी के लिए तैयार हैं या नहीं. इसके लिए सेल्फ रिव्यू करें और अपने इरादों को साफ रखें. यह सुनिश्चित करें कि आप सिर्फ सोशल प्रेशर या सडेन इमोशन की वजह से ये फैसला नहीं ले रहे हैं.


2. लड़की को समझें


लड़की की पसंद, नापसंद, आदतें और नजरिए को जानने की कोशिश करें इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि वो किस तरह की सोच रखती है और क्या वह आपके साथ जीवन बिताने के लिए सही है. या फिर वो अभी शादी के लिए तैयार है


3. खुलकर बात करें


शादी के लिए अप्रोच करने से पहले, लड़की से खुलकर बातचीत करें. ये जानने की कोशिश करें कि वह जीवनसाथी के बारे में क्या सोचती है और उसकी एक्सपेक्टेशंस क्या हैं. बातचीत के दौरान सम्मानजनक और संवेदनशील रहें। उसकी राय और भावनाओं का सम्मान करें. किसी भी प्रकार का दबाव डालने से बचें.


4. सही वक्त और जगह चुनें


शादी की बात करने के लिए सही समय चुनें. ये तब हो सकता है जब आप दोनों एक पर्सनल और कंफर्टेहस माहौल में हों.  किसी टेंशनभरे या सार्वजनिक पब्लिक प्लेस पर शादी के लिए अप्रोच करने से बचें.



5.  ईमानदारी 


आप अपने इरादों के बारे में पूरी तरह से ईमानदार रहें. ये बताएं कि आप उसे क्यों पसंद करते हैं और क्यों उसके साथ जिंदगी बिताना चाहते हैं.अपने विचारों और भावनाओं को साफ तरीके से जाहिर करें, जिससे किसी तरह की गलतफहमी न हो.


6. दोस्तों या फैमिली की हेल्प लें


अगर आप किसी लड़की से शादी के लिए डायरेक्ट अप्रोच नहीं करना चाहते, तो इसके लिए आप लड़के के करीबी दोस्तों या परिवार के सदस्यों की मदद ले सकते हैं, उनके साथ पॉजिटिव अप्रोच रखते हुए बात करें.


7. फैसले को स्वीकार करें


शादी के प्रस्ताव के बाद लड़की का जो भी फैसला हो, उसे खुले दिल से स्वीकार करें. अगर वह सोचने के लिए समय मांगती है, तो उसे समय दें और धैर्य रखें. अगर वो मना करती है तो उनकी इमोशन की कद्र करें.