Blind Dating Risk For Boys: मोबाइल और इंटरनेट के जमाने में दो अंजान लोगों का मिलना काफी आसान हो गया है, खासकर जो लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और डेटिंग ऐप्स ने इस मामले में क्रांति ला दी है. भले ही लड़कियों को ज्यादा सतर्क होने की सलाह दी जाती है, लेकिन ब्लाइंड डेट लड़कों के लिए भी कम खतरनाक नहीं है. आइए जानते हैं कि अगर कोई लड़का किसी अनजान लड़की के साथ डेट पर जाता है तो उसके लिए क्या-क्या खतरे हो सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनजान लड़की के साथ क्यों डेटिंग पर नहीं जाना चाहिए?


1. धोखाधड़ी और ठगी का खतरा

डेटिंग ऐप्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई फर्जी प्रोफाइल होते हैं, जिनका असली मकसद ठगी करना होता है. कई बार लड़कियां खुद को किसी और के रूप में पेश करती हैं, और जब लड़का डेट पर जाता है, तो उसे धोखे का शिकार बनाया जा सकता है. इस तरह की धोखाधड़ी में लड़कों से पैसे ऐंठने से लेकर उनकी निजी जानकारी चुराई जा सकती है.


2. सेफ्टी की फिक्र

अक्सर लोग बिना किसी सुरक्षा के अनजान लड़की से मिलने पहुंच जाते हैं. ये बहुत ही जोखिम भरा हो सकता है, क्योंकि किसी अनजान इंसान के इरादों का अंदाजा लगाना मुश्किल हो सकता है. कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जहां लड़कों को ब्लैकमेल किया गया है या उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग करके उन्हें डराया गया है.


3. इमोशनल और मेंटल हरासमेंट

कई बार डेटिंग का बुरा तजुर्बा लड़कों के लिए मानसिक तनाव का कारण बन सकता है. अनजान लड़की अगर मानसिक रूप से अस्थिर या धोखेबाज हो, तो वो लड़के को इमोशनल तौर पर नुकसान पहुंचा सकती है. ये स्थिति टेंशन और डिप्रेशन की तरफ ले जा सकती है.


4. कानूनी कार्रवाई में फंसने का डर

अनजान लड़की के साथ डेट पर जाने का एक और बड़ा खतरा कानूनी कार्रवाई हो सकते हैं. अगर डेट के दौरान कोई विवाद पैदा हो जाता है, तो लड़का कानूनी पचड़े में फंस सकता है. कई बार झूठे आरोपों के आधार पर लड़कों को पुलिस और कानून से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.