Skin Care From Aloevera: हर महिला अपनी स्किन को बेहतर बनाने के लिए घरेलू से लेकर मार्केट के सभी उपाय करती है. सुंदर दिखने के लिए महिलाएं महंगी क्रीम्स और कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि पार्लर में पैसे खर्च करने के बावजूद चेहरे पर वो निखार नहीं आता है, जिससे मन को तसल्ली हो सके. हालांकि हर मौसम में स्किन केयर के लिए कुछ खास जरूर करते रहना चाहिए जैसे फेशियल आदि. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब हर बार पार्लर में जाकर फेशियल कराना संभव नहीं हो पाता है. ऐसे में हम आपको बताएंगे फेशियल के कुछ घरेलू टिप्स. आप आसानी से घर पर रहकर भी हर हफ्ते चेहरे पर निखार के लिए एक खास तरह का फेशियल कर सकती हैं. ये है एलोवेरा फेस ट्रीटमेंट यानी एलोवेरा फेशियल. इसे बहुत कम समय में घर पर तैयार किया जा सकता है. आइये जानें इसे बनाने का तरीका और फायदे....


1. एलोवेरा फेशियल की क्रीम बनाने के लिए आपको चाहिए एलोवेरा जेल, चावल का आटा, शहद और कॉफी. इस पैक को फेस पर लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है. साथ ही आप अपनी उम्र से कम भी दिखेंगी क्योंकि ये एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर का काम करता है. 


2. अब सबसे पहले आपको फेशियल करने के लिए एलोवेरा के एक बड़े टुकड़े को पेड़ से काट लेना है. फिर इसके पत्ते को अच्छी तरह से साफ करके बीच से काट लें. इसके बाद उस पत्ते पर एक चम्मच चावल का आटा और एक चम्मच शहद लें. फिर अपने पूरे फेस पर करीब पांच मिनट तक स्क्रब करें. इस तरह से आपकी स्किन पहले तो अच्छे से एक्सफोलिएट होगी. इसके बाद चेहरा पानी से साफ धो लें.


3. इसके बाद अब एक एलावेरा का पत्ता लें और उसपर एक चम्मच कॉफी पाउडर डालिए और इसे अपने फेस पर अच्छी तरह से मसाज करें. करीब 4 से 5 मिनट तक मसाज करें. फिर इसे पांच मिनट तक लगा रहने दें. इसके बाद चेहरा पानी से साफ धो लें. बता दें, कॉफी आपके चेहरे से टैनिंग को दूर करती है. इस फेशियल को आप हफ्ते में दो बार करें.