World's Lowest Fertility Rate: साउथ कोरिया की फर्टिलिटी रेट पहले से दुनिया में सबसे कम है, लेकिन साल 2023 में ये इस रेट में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है, रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस देश की महिलाएं अपने करियर को लेकर ज्यादा फिक्रमंद रहती है, साथ ही बच्चों को पालने का खर्च इस बात को लेकर प्रेरित करना है कि बच्चों का जन्म देर से हो या फिर बच्चे पैदा करने का आइडिया ही ड्रॉप कर दिया जाए


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दक्षिण कोरिया में फर्टिलिटी रेट


अगर किसी मुल्क की आबादी का रेट जारी रखना है तो महिलाओं की फर्टिलिटी रेट 2.1 होनी चाहिए लेकिन साउथ कोरिया में इससे भी कम है. इस एशियाई देश में साल 2015 में फर्टिलिटी रेट 1.24 था. 2018 के बाद ये दर 1 से भी कम रही है. हालांकि वहां की सरकार इन ट्रेंड को रिवर्स करने के लिए करोड़ों डॉलर खर्च कर दिए हैं. यानी अब लगातार चौथे साल पॉपुलेश रेट ड्रॉप हुआ है.
 



(फोटो-रॉयटर्स)

महिलाओं को मिलती है कम सैलरी


ऑर्गेनाइजेशन फॉर इकॉनमिक को-ऑपरेशन एंड डेवलपमेंट (Organisation for Economic Co-Operation and Development) यानी ओसीईडी (OECD) देशों के सदस्यों में साउथ कोरिया का जेंडर पे गैप सबसे बुरा है क्योंकि इस मुल्क की महिलाएं वहां के पुरुषों से दो तिहाई कम पैसे कमाती हैं.


शादी के बजाए करियर को तरजीह


सियोल वूमेंस यूनिवर्सिटी (Seoul Women's University) जंग जे-हून (Jung Jae-hoon) ने कहा, "महिलाएं आमतौर पर वर्कप्लेस पर ऊंची छलांग लगाने के लिए अपने एक्सपीरिएंस को बिल्ड नहीं कर सकती हैं क्योंकि वो अक्सर बच्चों की देखभाल पर ध्यान देती हैं और फिर उन्हें लंबी छुट्टियों के बाद ऑफिस ज्वॉइन करने की जरूरत होती है.



साउथ कोरियन महिला ग्वाक टाई-ही (Gwak Tae-hee), जो कोरियन डेयरी प्रोडक्ट मेकर कंपनी में जूनियर मैनेजर हैं, उन्होंने कहा, बच्चे पैदा करना मेरी लिस्ट में शामिल नहीं है, लेकिन प्रमोशन के लिए ये एक रास्ता है लेकिन मैं इसका फायदा नहीं उठाना चाहती."


ग्वाक ने पिछले साल आईवीएफ के जरिए बच्चा पाने की कोशिश की थी, लेकिन वो वर्क प्रोजेक्ट को लेकर आगे बढ़ गईं जिसे करियर बेहतर हो सके. उन्होंने कहा, "मैं किसी और देश के बारे में नहीं जानती, लेकिन लेकिन कोरियन कंपनी में 2 से 3 दिनों के लिए काम करना मुझें कहीं आगे नहीं ले जाएगा."


इकोनमी और सोशल स्ट्रक्चर को खतरा


साउथ कोरिया में डेमोग्राफिक क्राइसिस वहां की इकॉनमिक ग्रोथ और सोशल वेलफेयर सिस्टम के लिए खतरा है, जहां की आबादी 5.1 करोड़ है जो इस सदी के आखिर में आधी हो सकती है. इस देश ने पहले अनुमान लगाया था कि 2024 में 0.68 की गिरावट रहेगी. वहां की राजधानी सियोल में मकान की कीमत सबसे ज्यादा है जो 0.55% बर्थ रेट में गिरावट का कारण है. यहां की राजनीतिक पार्टियां पब्लिक हाउसिंग और आसान लोन का वादा करती हैं, लेकिन फिर भी यहां शादी और जन्म दर में गिरावट देखी जा रही है.


जापान भी दक्षिण कोरिया की राह पर


जापान में भी घनी आबादी है लेकिन लगातार 8वें साल बर्थ रेट में गिरावट देखी गई. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक साल 2023 में 7,58, 631 बच्चों ने जापान में जन्म लिया जो 2022 के मुकाबले 5.1 फीसदी कम हैं. यहां शादियों की संख्या में भी गिरावट देखी जा रही है. पिछले साल 489, 281 कपल्स ने शादी की जो 2022 की मुकाबले 5.9 फीसदी कम है. शादी कम होना इस देश के जन्म दर में गिरावट की एक बड़ी वजह है.