Tea Bag Hacks: टी बैग (Tea Bag) डालकर चाय की चुस्कियां तो कई बार ली होंगी, लेकिन कभी टी बैग के इस्तेमाल के बारे में नहीं जाना होगा. हम आमतौर पर टी बैग को चाय में डालकर कई बार चाय बनाते हैं, लेकिन इसके इस्तेमाल के बाद इसे फेंक देते हैं. ये शायद इसलिए क्योंकि हमें पता नहीं है कि इस टी बैग से कई काम किए जा सकते हैं. अगर आप इसके फायदों के बारे में जान लेंगे तो फेंकने की गलती नहीं करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरफ्रेशनर का काम करे


टी बैग से एयर फ्रेशनर भी बनाया जा सकता है. इस्तेमाल किए हुए टी बैग पर कोई खुशबूदार तेल डालें. अब इसे बदबू वाली जगह यानी कि डस्टबिन, घर या वॉशरूम के किसी कोने में लगा दें. ये बदबू को कंट्रोल करेगा और फ्रेशनेस फैलाएगा. 


फ्रीज की बदबू दूर करे


आमतौर पर फ्रीज को साफ नहीं करने या फिर ज्यादा दिनों तक कोई सामान रखने की वजह से बदबू आने लगती है. फ्रिज की बदबू को रूम फ्रेशनर से दूर कर पाना मुश्किल है, लेकिन टी बैग के जरिए हम ये काम कर सकते हैं. टी बैग को फ्रीज मे रखने से फ्रीज की बदबू दूर हो जाएगी.


बर्तनों को साफ करे


टी बैग बर्तनों के जिद्दी दागों को साफ करने के काम भी आ सकता है. बर्तन को धोने से पहले उनपर गर्म पानी डालकर उसमें पहले से इस्तेमाल किया हुआ टी बैग डाल दें. इसके कुछ देर बाद बर्तनों को साफ करेंगे तो कड़े बर्तनों के दाग भी आसानी से निकल जाएंगे. टी बैग को कढ़ाई, पतीला और चाय बनाने के बर्तन साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.


जूते की बदबू होगी दूर


आमतौर पर जूते पहनने पर कुछ ही दिनों में बदबू मारने लगते हैं. टी बैग से जूते की बदबू दूर की जा सकती है. टी बैग को धूप में सुखाकर जूतों के अंदर रख दें. कुछ देर बाद टी बैग से जूतों की बदबू दूर हो जाएगी. 


मुंह के छाले 


टी बैग से छाले की परेशानी दूर की जा सकती है. टी बैग को पहले फ्रीज में रखकर ठंडा कर लें और फिर मुंह में रखें. छालों वाली जगह पर रखने से छालों के दर्द में आराम मिलेगा और छालों की दिक्कत जल्द ही दूर हो जाएगी.


पौधों की होने लगेगी ग्रोथ


टी बैग पौधों के इंफेक्शन को दूर करने के काम आता है. टी बैग को खोलकर उसकी पत्ती को किसी गमले की मिट्टी में डाल दें. इससे मिट्टी से इंफेक्शन दूर हो जाएगा और रुका हुआ पौधा भी फिर से ग्रोथ करने लगेगा. 


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर