Pre Wedding Checklist: ससुराल जाने से पहले अपने बैग में रखें ये जरूरी चीजें, वरना हो जाएगी दिक्कत
शादियों (Wedding) का सीजन शुरू हो चुका है. इस दौरान सभी होने वाली दुल्हनें अपनी तैयारियों में जुटी होंगी. लड़की की शादी यानी हजारों काम. शादी से पहले प्री ब्राइडल मेकअप से लेकर शॉपिंग तक, सभी के पास कई तरह के काम होते हैं. ससुराल जाने से पहले लड़कियों को अपना बैग भी तैयार करना होता है.
नई दिल्ली: शादियों (Wedding) का सीजन शुरू हो चुका है और उसी के साथ होने वाली दुल्हनें भी अपनी तैयारियों में जुट चुकी हैं. लड़की की शादी यानी हजारों काम. शादी सिर्फ दो लोगों का मिलन नही बल्कि दो परिवारों का मिलन होती है. शादी का बंधन दो परिवारों को हमेशा के लिए एक डोर में बांध देता है. आपकी शादी का निर्णय आपकी जिंदगी का अहम फैसला होता है. शादी के बाद आपकी पूरी जिंदगी बदल जाती है.
यह भी पढ़ें- Shopping: त्योहारों की खरीदारी के लिए बनाएं ये नियम, होंगे फायदे ही फायदे
नई जगह का नया माहौल
शादी के बाद आपको एक नए घर और नए रिश्तों के बीच ढलना होता है. ऐसे में मन में उत्सुकता के साथ ही डर होना भी स्वाभाविक होता है. एक लड़की जब दूसरे घर जाती है तो उसे कई चीजों की जरूरत पड़ती है. ऐसे में अगर आप कुछ भी भूल जाएंगी तो आपको परेशानी हो सकती है. नई जगह में आप किसी को नहीं जानती हैं, ऐसे में आप किसी से ज्यादा कुछ बोल भी नहीं पाएंगी. इसलिए बेहतर रहेगा कि आप अपनी जरूरत की चीजों को अपने साथ लेकर जाएं. इससे आप किसी भी तरह की परेशानी से बच जाएंगी.
यह भी पढ़ें- DIY Air Freshner: खुशबू से महक उठेगा घर का हर कोना, इन टिप्स से खुद बनाएं एयर फ्रेशनर
जरूर रखें ये चीजे
शादी से पहले अपना बैग तैयार करना कोई आसान काम नहीं है. सभी चाहते हैं कि ससुराल में पहुंचते ही किसी भी चीज की कमी न पड़े. इसलिए अपना बैग पैक करते समय इन बातों को ध्यान में रखें.
1. शादी के तुरंत बाद भी कई तरह की रस्में होती हैं. ऐसे में अपने रोजाना के कपड़ों के साथ ही कुछ पारंपरिक कपड़े भी जरूर रखें.
2. अपने अंडरगारमेंट्स रखना बिल्कुल न भूलें. हो सके तो कुछ एक्सट्रा सेट्स ही रख लें.
3. मेकअप का सामान एक नई-नवेली दुल्हन के लिए बहुत जरूरी होता है. इसलिए अपने साथ अपनी मेकअप किट जरूर ले जाएं.
4. सेफ्टी पिन्स आपके लिए बहुत जरूरी हैं. इन छोटी-छोटी चीजों की कब जरूरत पड़ जाए, कोई नहीं जानता. इसलिए इस तरह का सामान ध्यान से रख लें.
5. अपने बैग में टिश्यू पेपर भी जरूर रख लें. पसीने और धूल की वजह से चेहरा जल्दी गंदा हो जाता है. ऐसे में वेट (Wet) टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करके चेहरा साफ कर सकती हैं.
6. अपने बैग में पैड रखना न भूलें. इसकी जरूरत आपको कभी भी पड़ सकती है.