Shopping: त्योहारों की खरीदारी के लिए बनाएं ये नियम, होंगे फायदे ही फायदे
Advertisement
trendingNow1776574

Shopping: त्योहारों की खरीदारी के लिए बनाएं ये नियम, होंगे फायदे ही फायदे

त्योहारों के सीजन के साथ ही आपका शॉपिंग (Shopping) का प्लान भी तैयार हो रहा होगा. ऐसे समय पर अक्सर फिजूलखर्ची हो जाती है. हालांकि अगर आप चाहें तो कुछ नियम बनाकर फिजूलखर्ची की आदत से बच सकते हैं.

बनाएं शॉपिंग के नियम

नई दिल्ली: शॉपिंग (Shopping) के शौकीनों को खरीदारी करने का बस बहाना चाहिए होता है. फिर उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट चल रहा है या नहीं. शॉपिंग के मामले में महिलाओं को रोक पाना लगभग असंभव सा होता है. एक बार वे शॉपिंग के लिए निकल गईं तो आपकी जेब को खाली होने से कोई नहीं बचा सकता. कई बार तो ऐसी चीजों की खरीदारी भी हो जाती है, जिनकी वास्तव में कोई जरूरत नहीं होती है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिनको फॉलो कर आप फिजूलखर्ची से बच कुछ सेविंग कर सकते हैं.

  1. त्योहारों के साथ ही शॉपिंग लिस्ट भी तैयार हो जाती है
  2. इस दौरान ब्रांड्स के ऑफर्स में न आएं
  3. शॉपिंग से पहले कुछ नियम जरूर निर्धारित कर लें

कपड़ों के ट्रायल से रखें दूरी
कपड़ों की दुकान में तभी जाएं, जब आपको वाकई में कपड़े खरीदने हों क्योंकि आउटलेट्स की तरफ से सेल्सपर्सन को एक खास तरह की ट्रेनिंग दी जाती है. इसमें वह विंडो शॉपिंग (Window Shopping) करने वाले कस्टमर्स से एक बार ड्रेस पहनकर ट्राई करने को कहता है. फिर क्या, आपको ड्रेस अच्छी लग जाती है और आप उसको न चाहते हुए भी खरीद लेते हैं.

यह भी पढ़ें- DIY Air Freshner: खुशबू से महक उठेगा घर का हर कोना, इन टिप्स से खुद बनाएं एयर फ्रेशनर

झूठे ऑफर्स से रहें दूर
आज-कल ज्यादातर कंपनियां कस्टमर को अपनी तरफ खींचने के लिए प्राइस टैग (Price Tag) के साथ खिलवाड़ करती हैं. जैसे किसी प्रोडक्ट पर 99 लिखा है तो आप सस्ता सोचकर शॉपिंग कर लेते हैं लेकिन जब आप सामान की बिलिंग कराने काउंटर पर जाते हैं तो उस पर टैक्स लगाकर रेट बढ़ा दिया जाता है और आपको न चाहते हुए भी सामान खरीदना पड़ता है.

फ्री के ऑफर्स से बनाएं दूरी
कुछ कंपनियां कस्टमर्स को लुभाने के लिए एक के साथ एक फ्री या फिर प्रोडक्ट्स पर भारी छूट का लालच देकर अपनी और आकर्षित करती हैं. लेकिन इस ऑफर में भी कंपनियां कई तरह की चाल चलती हैं. दरअसल, कंपनी उस प्रोडक्ट का रेट पहले ही काफी बढ़ा देती है और कस्टमर उसकी इस चाल को समझ नहीं पाता है.

यह भी पढ़ें- Karwa Chauth Makeup: अब घर पर ही करें अपना स्पेशल मेकअप, बढ़ जाएगी करवा चौथ की रौनक

क्रेडिट कार्ड घर रखकर जाएं
जब भी आप शॉपिंग के लिए जाएं तो अपना क्रेडिट कार्ड घर पर रखकर ही जाएं. चूंकि अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड होगा तो आप बिल चुकाने के बारे में बिल्कुल नहीं सोचेंगे. आप सोचेंगे कि चलो कोई नहीं, सामान ले लेते हैं. अगले महीने सैलरी आते ही बिल का भुगतान कर देंगे. यहीं सोच आप पर कर्ज का बोझ बढ़ाती चली जाती है.

बाहर खाना खाने से बचें
अक्सर लोग शॉपिंग के वक्त बाहर ही खाना खाते हैं. फास्ट फूड महंगा होने के साथ ही नुकसानदायक भी होता है इसलिए बाहर खाना खाने से बचना चाहिए. साथ ही ऐसा करके आप फिजूलखर्ची से बस सकते हैं.

यह भी पढ़ें- सर्दियों में ऐसे करें ऊनी कपड़ों की देखरेख, लंबे समय तक नई चमक रहेगी बरकरार 

पहले ही शॉपिंग लिस्ट करें तैयार
घर से शॉपिंग पर निकलने से पहले जरूरी चीजों की लिस्ट तैयार कर लें. इससे आपको यह पता रहेगा कि आपको क्या लेना है और आप फालतू की खरीदारी से बच जाएंगे.

लाइफस्टाइल से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

VIDEO

Trending news