Best Juice For Hair Care: विंटर सीजन आते ही आपके बालों में रूखापन, फ्रिजिनेस, ड्रैंड्रफ और हेयर थिनिंग जैसी समस्याएं होने लग जाती हैं। ऐसा अक्सर सर्द हवाओं, रजाई या ब्लैंकेट पहनकर सोने से होता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इससे आपके बालों की नमी खत्म होने लगती है जोकि आपके बालों के झड़ने का कारण बनता है।

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में आज हम आपके लिए हेयर फॉल जूस बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। इस जूस को आंवला, चुकंदर और गाजर जैसी कई हेल्दी सब्जियों की मदद से तैयार किया जाता है। इस जूस के सेवन से आपके बाल तो हेल्दी बनेंगे ही। इसके साथ ही इससे आप पूरे दिन एनर्जी से भी भरा महसूस करते हैं, तो चलिए जानते हैं हेयर फॉल जूस बनाने की विधि-


हेयर फॉल जूस बनाने की आवश्यक सामग्री-

गाजर 2
 
आंवला 2 

चुकंदर 1 

मुनक्का 10 से 15
 
मिंट लीव्स 15 से 20 

अदरक थोड़ा सा 

नींबू आधा 

स्वादानुसार नमक 


हेयर फॉल जूस कैसे बनाएं? (How To Make Hair Fall Juice)

हेयर फॉल जूस बनाने के लिए आप सबसे पहले आंवला, चुकंदर और गाजर को अच्छी तरह से धो लें।

फिर आप इन सारी सब्जियों को अच्छे से छीलकर बारीक-बारीक टुकड़ों में काट लें।

इसके बाद आप इन सारी सब्जियों को मिक्सर डालकर स्मूद पीस लें।

इसके बाद आप इसमें मुनक्का डालें और एक बार और अच्छी तरह से पीस लें।

अब आपका हेयर फॉल जूस बनकर तैयार हो चुका है। 

फिर आप तैयार जूस को एक सर्विंग गिलास में डालें।

इसके बाद आप इसमें ऊपर से नमक और नींबू का रस डालकर सर्व करें। 


हेयर फॉल जूस कब और कैसे पीएं? (How To have Hair Fall Juice)

हेयर फॉल जूस को आप नाश्ते और लंच के बीच के ब्रेक टाइम में पी सकते हैं।

अगर आप चाहे तो इसको लंच और डिनर के बीच ब्रेक टाइम में भी सेवन कर सकते हैं। 

इसके रोजाना सेवन से आपको इसके बेहतर रिजल्ट देखने को मिलते हैं।