नई दिल्ली: आप किस रंग के कपड़े पहनते हैं, इसका कनेक्शन आस्था से भी होता है. 1 मार्च को महाशिवरात्रि है, ऐसे में सभी भक्त यही सोचते हैं कि वह किस रंग के कपड़े पहनें, जिससे भगवान शिव भी प्रसन्न हो जाए और आप स्टाइलिश भी दिखें. शिवरात्रि के दिन लोग मंदिर जाते हैं और शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं. ऐसा माना जाता है कि शिव की पूजा के समय खास रंग के कपड़े पहननें से सारी मनोकामनाएं पूरी होती है. तो चलिए जानते हैं कि इस शिवरात्रि पर कौन से रंग के कपड़े आपकी पूजा को सफल बना सकते हैं. 


सफेद और हरे रंग के कपड़े पहनना होता है शुभ


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भगवान शिव की आराधना के समय हरे रंग के कपड़े धारण करना शुभ माना जाता है. हरे रंग के अलावा सफेद रंग के कपड़े भी आप पहन सकते हैं. मान्यता यह है की भोले बाबा को सफेद और हरा रंग बहुत प्रिय है. यही वजह है कि शिवरात्रि के दिन शिव जी को चढ़ाये हुए फूल और बेल-धतूरा सफेद और हरे रंग के ही होते हैं. तो अगर शिवरात्रि के दिन हरे सफेद रंग के कपड़े पहनते हैं तो उससे आपको अधिक फायदा मिलेगा. 


इन रंगों के कपड़े भी होते हैं शुभ


यदि आपके पास हरे या सफेद रंग के कपड़े न हो या फिर इस दिन आप ये रंग किसी कारणवंश पहन नहीं पाएं हो तो आप लाल, केसरिया, पीला, नारंगी तथा गुलाबी रंग के कपड़े पहन कर भोले बाबा की आराधना कर सकते हैं. 


कभी न पहनें काल रंग का कपड़ा 


बता दें कि भगवान शिव को काला रंग बिलकुल भी प्रिय नहीं है. माना जाता है कि काला रंग अंधकार का प्रतीक होता है इसलिए भूल कर भी कभी शिवरात्रि के दिन काले रंग के कपड़े न पहने. कुल मिलाकर इन बताए गए रंगों के कपड़े पहनने से आपकी पूजा सफल हो सकती है.


(डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह किसी भी तरह से किसी दवे या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें.)