Warning Signs Of Diseases: गले में खाना निगलने में परेशानी होने को आम परेशानी मानकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन ऐसा करना भारी पड़ सकता है. खाना निगलने में दिक्कत, और गले में तकलीफ हो तो ये थायराइड कैंसर (Thyroid Cancer) का इशारा हो सकता है. थायराइड कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जो जानलेवा साबित हो सकती है. अगर वक्त रहते इस कैंसर की देखभाल और इलाज कर लिया जाए, तो जानलेवा खतरों से बचा जा सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है थायराइड कैंसर


थाडराइड कैंसर गले में होने वाल कैंसर है. थायराइड कैंसर की वजह म्यूटेशन (Mutation) है. जब कोशिकाएं (Cells) मर कर इकट्ठी हो जाती हैं तो मिलकर एक ट्यूमर (Tumer) बना देती हैं जिससे कैंसर हो जाता है. थायराइड कैंसर चार तरह का होता है- पैपिलरी कार्सिनोमा (Papillary Thyroid Carcinoma),  मेडुलरी थायरॉयड कार्सिनोमा (Medullary Thyroid Carcinoma) , कूपिक कार्सिनोमा और एनाप्लास्टिक थायरॉयड कार्सिनोमा (Anaplastic Thyroid Cancer.थायराइड कैंसर का इलाज आसान होता है, लेकिन अगर समय से इसका इलाज न हो तो ये बीमारी शरीर के दूसरे भागों में फैलने लगती है. 


कहां होता है थायराइड कैंसर


थायराइड कैंसर गले में होता है. थायराइड एक ग्लैंड (Thyroid Gland) है जो कई सारे जरूरी हार्मोन्स का स्त्रावण करती है. थायराइड से निकलने वाले हार्मोन ब्लड प्रेशर, वजन, मेटाबॉलिज्म और शरीर के टेंपरेचर को कंट्रोल करने जैसे कई जरूरी काम करते हैं. 


थायराइड के लक्षण


इसके लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. यूं तो शुरुआती वक्त में लक्षण साफ तौर पर नहीं दिखाई देते हैं लेकिन अगर गले में दर्द, खाना निगलने में परेशानी, लिम्फ में सूजन और भारी आवाज जैसे लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. 


थायराइड कैंसर के खतरे


थायराइड कैंसर ज्यादातर मामलों में जानलेवा साबित नहीं होता है. अगर थायराइड कैंसर का वक्त रहते सही इलाज हो जाए तो ये आसानी से ठीक हो सकता है, लेकिन अगर ये ज्यादा बढ़ जाए तो फेफड़ों में भी फैल सकता है, इसलिए इसका इलाज समय से कराना जरूरी होता है. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर