Premature White Hair: उम्र के साथ बालों का सफेद होना एक नेचुरल प्रॉसेस है, हालांकि कई लोग इसे अनचाहे बदलाव को स्वीकार नहीं कर पाते हैं. कई लोग अपने बालों को रंगने के लिए केमिकल से बने हुए हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं, जो जल्दी रिजल्ट तो देते है, लेकिन समय के साथ बालों के झड़ने और रंग फीके पड़ने का कारण बन सकते हैं.  ऐसे मामलों में, एक आसान और फायदेमंद आयुर्वेदिक तरीका न सिर्फ हेयर्स को नैचुरली ब्लैक करता है बल्कि उन्हें हेल्दी भी रखता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बालों का रखें ख्याल

इतने हेक्टिक रूटीन, स्ट्रेस और जंक फ़ूड खाने से भी बालों पर काफी असर पड़ता है. आप जितना अच्छा और हेल्दी खाओगे उतना ही आपके हेयर्स स्ट्रांग रहेंगे.  जैसे कि हमें हफ्ते में कम से कम दो बार बालों में तेल लगाना चाहिए, उनको 10 से 15 मिनट मसाज करनी चाहिए. आज हम कुछ घरेलू नुस्खें बताने जा रहे है जिससे आपके हेयर काले भी हो जाएंगे और पैसे भी बर्बाद नहीं करने पड़ेंगे. 



बाल काले करने का आयुर्वेदिक तरीका
आंवला, मुलेठी, चाय पत्ती, कॉफी और करी पत्ता जैसी घरेलू चीजें बालों को काला कर सकती है.  ये नेचुरल एलिमेंट्स न सिर्फ हेयर्स को ब्लैक करने में मदद करते हैं बल्कि उन्हें स्ट्रांग और हेल्दी भी रखते हैं. चायपत्ती में मौजूद टैनिन खास तौर पर बालों को रंगने में मदद करते हैं. ये मिक्सचर पूरी तरह से नेचुरल है और केमिकल कलर्स से सेफ है. 



चाय की पत्तियों से आयुर्वेदिक हेयर डाई कैसे बनाएं?


1. सबसे पहले 3 कप पानी में 3 बड़े चम्मच चाय की पत्ती डालकर गैस पर मीडियम फ्लेम पर उबालें.


2. जब पानी आधा रह जाए तो छानकर ठंडा कर लें.


3. इसमें 50 ग्राम आंवला पाउडर, 25 ग्राम मुलेठी पाउडर और 10-10 ग्राम करी पत्ता पाउडर और कॉफी पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें. 


4. इस मिक्सचर को पूरी रात लोहे के बर्तन में रख कर छोड़ दें. 


5. अगले दिन इस मिक्सचर को अपने बालों पर अच्छी तरह से अप्लाई करें और 3 से 4 घंटे सूखने के लिए छोड़ दें.


6. आखिर में बालों को साफ पानी से धो लें और शैम्पू का इस्तेमाल न करें.
 


इस मिक्सचर के फायदे 


चाय की पत्तियों, आंवला, मुलेठी और करी पत्तों का मिक्सचर बिना किसी केमिकल के इस्तेमाल किए बिना बालों को नैचुरली ब्लैक करने में मदद करता है, जिससे हेयर्स हेल्दी रहते है और उन्हें कोई साइड इफेक्ट नहीं होता. ये मिक्सचर बालों को जड़ों से मजबूत करता है, जिससे बालों का झड़ना कम होता है. चाय की पत्तियों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट हेयर्स को हेल्दी रखते हुए उनमें शाइन लाते हैं. ये नेचुरल होम रेमेडी लंबे समय तक काले, घने और मजबूत बालों को बढ़ावा देता है, जिससे हेयर्स का कलर जल्दी फीका नहीं पड़ता.