Girl Names in Sanskrit: अपने बच्चे का नाम लोग बहुत सोच-समझकर रखते हैं. माता-पिता कई नामों में से किसी एक को अपने बच्चों के लिए चुनते हैं. मान्यता है कि नाम का असर इंसान की पर्सनालिटी पर बहुत ज्यादा पड़ता है, इसलिए नाम का अर्थ भी बहुत अहम हो जाता है. कई बार तो लोग अपने बच्चों का नाम रखने के लिए रिश्तेदारों की मदद भी लेते हैं. फिर उनके द्वारा सुझाए गए नामों से कोई एक नाम बच्चे के लिए चुना जाता है. लेकिन, अगर आप अपनी बेटी का नाम संस्कृत (Sanskrit) में रखना चाहते हैं तो आपके पास मॉडर्न नामों (Modern Names) से भी कहीं बेहतर ऑप्शन हैं. आइए लड़कियों के इन बेस्ट नामों के बारे में जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'अ' से बेटियों के लिए नाम


अगर आप अपनी लाडली का नाम अ अक्षर से रखना चाहते हैं तो आपके पास बहुत सारे ऑप्शन हैं. आइए लड़कियों के नाम के साथ उनका अर्थ भी जानते हैं.


आद्रिका- पहाड़
आरात्रिका- खुशी
आर्या- दुर्गा
अनंता- जिसका अंत नहीं हो
अनिला- हवा
अवनि- धरती
अबानी- पृथ्वी
अभया- निडर
अकुला- पार्वती
अनामिका- रिंग फिंगर


'म' से बेटियों के लिए नाम


बेटी का नाम अगर म अक्षर से रखना चाहते हैं तो आपके पास काफी विकल्प हैं. इन नामों का उल्लेख पुराणों में हुआ है. नामों के साथ इनका अर्थ भी जान लीजिए.


मनीषा- ख्वाहिश
मीनाक्षी- पार्वती
माधुरी- स्वीट
मंदाकिनी- भारतीय नदी
मीना- मछली जैसी खूबसूरत आंखें
मोहिनी- सबसे सुंदर


'त' से बेटियों के लिए नाम


त अक्षर से भी आप अपनी बेटी का खूबसूरत नाम रख सकते हैं. इन नामों का प्यारा अर्थ जानते हैं.


त्रिलोचना- भगवान शिव की तीन आंखों से एक
त्रिशा- नोबलतानीरिका- फूल
तारा- स्टार


(Disclaimer: ये स्टोरी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर