Trending Baby Names 2022: बच्चे का नाम रखना बड़ी जिम्मेदारी का काम माना जाता है. भारतीय संस्कृति में तो नाम रखने के लिए बाकायदा नामकरण संस्कार (Naming ceremony) भी होता है. हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे का नाम यूनिक (Unique Baby Names) हो. आसपास या रिश्तेदारी में किसी और का ऐसा नाम नहीं हो, बच्चे का नाम रखते वक्त ये भी पैरेंट्स ध्यान रखते हैं. नाम रखने में कई बार रिश्तेदार और परिवार के अन्य सदस्य भी मदद करते हैं, वो कई नाम सुझाते हैं, लेकिन ये सब बड़ा कंफ्यूजिंग हो जाता है. हम आपको बच्चों के ऐसे नामों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस साल 2022 में ट्रेंडिंग लिस्ट में हैं. लोगों को ये नाम खूब पसंद आ रहे हैं. आप इन ट्रेंडिंग नामों में से अपने बच्चे के लिए नाम आसानी से चुन सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बच्चों के ट्रेंडिंग नामों की लिस्ट


अगर आप अपने बच्चे का कोई यूनिक नाम रखना चाहते हैं तो आप इस लिस्ट में से चुन सकते हैं. इस लिस्ट में नामों के साथ उनका अर्थ भी बताया गया है. बच्चे के नाम के शब्द के साथ उसका अर्थ भी सकारात्मक हो, ये भी ध्यान रखना चाहिए क्योंकि नाम का असर बच्चे के व्यक्तित्व पर भी पड़ता है. यहां अर्थ के साथ सुझाए गए इन नामों में से आप अपने बच्चे के लिए नाम चुन सकते हैं.


प्रांशु- उच्च
सुव्रत- जिसने सबसे अनुकूल रूप ले लिया है
स्तव्य- जिसकी सब प्रशंसा करते हों
माहिल- जो सौम्य और विचारशील हो
श्रीयान- समझदार
निर्मय- जिस पर कोई दाग या निशान न हो या जो बेदाग हो
ऋजु- इनोसेंट
जोशिल- पावरफुल
कनिल- जिसे समाप्त नहीं किया जा सकता
अशर- हैप्पी
प्रतीत- जो हर चीज को अनुमति देता है
नीहल- न्यू
देवीश- सुप्रीम गॉड
रुशिल- चार्मिंग
रेयांश- सूर्य की पहली किरण
रिशान- भगवान शिव का नाम
केशव- केशी दैत्य को मारने वाले
श्रीवत्स- देवी लक्ष्मी के प्रियकर
माधव- देवी लक्ष्मी के पति
सुहृत- जो सबका मित्र हो
लतिक- बहुत शक्तिशाली
प्रद्युम्न- सबसे धनी


(Disclaimer: ये स्टोरी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर