Rice Milk: चावल में कई जरूरी पोषक तत्व होते हैं. इसमें कार्बोहाइड्रेट बहुत अच्छी मात्रा में पाया जाता है. चावल को खाने से भरपूर एनर्जी मिलती है. ये एक कम्प्लीट आहार माना जाता है. चावल का इस्तेमाल कई पकवानों को बनाने में भी किया जाता है. इससे पापड़, नूडल्स और कई तरह की टेस्टी चीजें बनाई जाती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि चावल से पकवानों के अलावा दूध भी बनाया जाता है. ये सिर्फ स्वाद ही नहीं बल्कि पोषण से भी भरपूर होता है. आइए जानते हैं कि चावल के दूध को पीने से क्या फायदे हो सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोषक तत्वों से भरपूर


USDA के मुताबिक चावल के दूध में प्रोटीन, कैल्शियम, और विटामिन मौजूद होते हैं. इसमें विटामिन A, विटामिन B12 और विटामिन D अच्छी मात्रा में पाया जाता है. इसके अलावा चावल के दूध में  कैल्शियम जैसे कई जरूरी मिनरल्स मौजूद होते हैं. जो शरीर को मजबूत बनाते हैं और बीमारियों को दूर रखने का काम करते हैं. 


हड्डियां मजबूत करे


इस दूध में प्रोटीन और कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. गाय और भैंस की दूध की तरह है चावल का दूध की हड्डियों और मांसपेशियों के लिए फायदेमंद होता है. चावल का दूध पीने से हड्डियां मजबूत होती हैं और जोड़ों में दर्द जैसी परेशानी नहीं होती है. इसे पीने से कम उम्र में कमर दर्द की परेशानी भी नहीं होती है.


दिल के लिए फायदेमंद


चावल का दूध हार्ट के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. चावल का दूध बेड कोलेस्ट्रॉल को कम करने और गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने का काम करता है. इसमें मौजूद पोषक तत्व ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखते हैं.


इम्यूनिटी बढ़ाए


चावल का दूध हमारी इम्यूनिटी बढ़ाने का काम करता है. ये दूध एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो बीमारियों से लड़ने की शक्ति बढ़ाता है. चावल के उबले हुए दूध का सेवन नियमित रूप से किया जाए तो सर्दी-जुकाम और खांसी जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है. अगर ऐसी वायरल बीमारियां हो भी जाएं तो मजबूत इम्यूनिटी की वजह से जल्दी ठीक हो सकती हैं.


पाचन में फायदेमंद


चावल का दूध पाचन के लिए भी फायदेमंद माना जाता है इसलिए पीने से कब्ज, अपच और गैस जैसी परेशानियां नहीं होती हैं. पेट से जुड़ी कई परेशानियों को दूर करने में चावल का दूध फायदेमंद माना गया है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर