Toothache Home Remedies: दांतों के दर्द को दूर करेंगे ये आसान घरेलू नुस्खे, बिना किसी दवाई के दूर हो जाएगा दर्द
Teeth Care Tips: आज हम आपके लिए दांतों के दर्द को दूर करने के कुछ घरेलू उपाय लेकर आए हैं. इन आसान नुस्खों को आजमाकर आप दांतों के दर्द और सूजन की तकलीफ में तुरंत आराम पा सकते हैं.
Toothache Home Remedies: अक्सर कई बार अचानक से दांतों में दर्द या सूजन की समस्या हो जाती है. इसके पीछे मसूड़ों से खून निकलने (Gum Bleeding) और मसूड़े फूल जाने की वजह हो सकती है. ऐसे में आज हम आपके लिए दांतों के दर्द को दूर करने के कुछ घरेलू उपाय लेकर आए हैं. इन आसान नुस्खों को आजमाकर आप दांतों के दर्द और सूजन की तकलीफ में तुरंत आराम पा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं (Toothache Home Remedies) दांतों के दर्द से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय....
दांतों के दर्द के घरेलू उपाय (Toothache Home Remedies)
लहसुन इस्तेमाल करें
अगर आपके दांतों में दर्द, सूजन (Swelling) और छाले होने के कारण दर्द हो रहा है तो लहसुन आपके लिए असरदार साबित हो सकता है. इसके लिए आप लहसुन को छीलकर कूट लें. फिर आप इस पेस्ट को दर्द वाले दांत पर थोड़ी देर तक रखें और निकाल दें. इससे आपको दर्द से निजात मिल जाती है.
लौंग उपयोग करें
अगर आपके दांतों में खून, दर्द और सूजन की समस्या हो रही है तो लौंग आफके लिए रामबाण औषधि साबित हो सकती है. इसके लिए आप लौंग के टुकड़े को प्रभावित दांत पर रखें. अगर आप चाहें तो लौंग (Clove) को कूटकर रूई में लगाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप लौंग के तेल का भी उपयोग कर सकते हैं. लेकिन इस नुस्खे को गर्भवती महिला या स्तनपान कराने वाली महिला न आजमाएं.
बेकिंग सोडा इस्तेमाल करें
इसके लिए आप एक चम्मच बेकिंग सोडा (Baking Soda) में हल्का गर्म पानी डालकर मिलाएं. फिर आप इसको मुंह में डालकर अच्छी तरह से कुल्ला करके निकाल दें. बेकिंग सोडा में एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं जोकि आपके दांतों के दर्द को दूर करने में मददगार साबित होते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं