Walking Personality Types: कई लोग तेज चलते हैं तो कुछ धीरे. कुछ लंबे कदम उठाते हैं तो कुछ पैर घसीट कर चलते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि हर इंसान के चलने का अपना-अपना तरीका होता है तो इसमें क्या नई बात है. लेकिन ऐसा नहीं है. आपके चलने का तरीका ही आपकी पर्सनालिटी के कई राज खोल देता है. इससे आप किसी शख्स के बारे में काफी कुछ जान सकते हैं. अब जानिए कि चलने के तरीके से पर्सनालिटी के बारे में क्या मालूम चलता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर तेज चलते हैं?


तेज चलने वाले लोग मेहनती होते हैं. ये कर्तव्यनिष्ठ और एक्स्ट्रोवर्ट होते हैं. ये रिस्क लेने वाले माने जाते हैं. ये टेंशन फ्री जिंदगी जीने में यकीन रखते हैं. इनमें पहल करने का माद्दा सामान्य से ज्यादा होता है. 


धीरे चलने वाले लोग


जो लोग धीरे चलते हैं वह इंट्रोवर्ट किस्म के होते हैं. ये सावधान रहते हैं.धीरे चलने वाले लोग सेल्फ सेंटर्ड होते हैं. इस तरह से चलने वाले लोग अपनी कंपनी में संतुष्ट और आराम से रहते हैं. स्टडी के मुताबिक ये लोग कम एक्टिव लाइफस्टाइल पसंद करते हैं.


लंबे कदम लेने वाले लोग


जो लोग लंबे कदमों के साथ तेज चाल चलते हैं तो यह पॉजिटिव सोच दिखाता है. ऐसे लोगों की उग्र और प्रतिस्पर्धी पर्सनालिटी होती है. इसी के सहारे ये लोग काम पूरा करते हैं. ऐसी चाल वाले लोग ज्यादा प्रोडक्टिव, बुद्धिमान और तार्किक होते हैं.हालांकि पर्सनल रिलेशन के मामले में ठंडे होते हैं. आसपास के लोग इनकी तारीफ भी करते हैं. ऐसे लोग मल्टी टास्कर्स माने जाते हैं.


पैर घसीट कर चलने वाले लोग


जो लोग पैर घसीट कर चलते हैं तो इससे मालूम चलता है कि आप बहुत ज्यादा फिक्र करते हैं और चिंतित किस्म के व्यक्ति हैं. ये लोग अपने आप में उदास रहते हैं. इनमें ऊर्जा और उत्साह की कमी होती है और ये सुस्त किस्म के होते हैं. 


आराम से चलने वाले लोग


ऐसे लोग अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना पसंद करते हैं. ये हमेशा संतुष्ट और टेंशन फ्री लाइफ जीते हैं. ये भीड़ में भी शांत स्वभाव रखते हैं. इन लोगों की इस चाल को सबसे शानदार शैलियों में माना जाता है. ये लोग सड़क पर सिर ऊंचा करके बेधड़क चलते हैं.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे