Mira Rajput Beauty Secrets: हम में कई लोग फिल्मी दुनिया की सेलिब्रिटीज के तरह दिखना चाहते हैं, ऐसे में हमारी कोशिश होती है कि उनकी ब्यूटी सीक्रेट हमें पता चल जाएं. जब खूबसूरती की बात आती है तो  फेमस एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की वाइफ मीरा राजपूत किसी  हीरोइन से कम नहीं लगती. आज हम आपको बताएंगे कि मीरा अपने फेस पर ग्लो बरकरार रखने के लिए क्या यूज करती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीरा राजपूत इस नेचुरल टोनर का करती हैं इस्तेमाल
मीरा राजपूत वैसे तो अपने कई ब्यूटी सीक्रेट्स अपने इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए शेयर करती रहती हैं, लेकिन उन्होंने 'वोग इंडिया' को दिए गए इंटरव्यू में बताया था, 'मैंने अपनी मां को बचपन से ही अपने चेहरे पर कच्चा दूध लगाते देखा है. ये हर चीज का इलाज था, चाहे वह सनबर्न हो, अनईवेन टैन हो, त्वचा रूखी हो या स्वस्थ महसूस न हो, वो हर सुबह ऐसा करती थीं' 


मीरा ने बताया कि वो कच्चे दूध को रुई की मदद से चेहरे पर लगाना पसंद करती हैं, 'जैसे ही ये सूख जाए, आप इसे फिर से इस प्रोसेस को दोहराएं. मुझे 3 बड़े चम्मच दूध और गुलाब जल का इस्तेमाल करना पसंद है,'


मीरा ने ये भी कहा कि कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड होने के कारण यह आपको चमक देता है. ये सूखी, परतदार, इरिटेटेड स्किन के लिए उनका पसंदीदा उपाय है,  'मैं इसे अपने बच्चों पर इस्तेमाल करती हूं जब वो धूप में बहुत ज्यादा खेलते हैं और सनबर्न के शिकार हो जाते हैं'


कच्चा दूध फेस पर लगाने के फायदे


1. अगर आप कच्चे दूध का इस्तेमाल चेहरे पर करती हैं तो इससे स्किन एक्सफोलिएट हो जाती हैं, साथ ही त्वचा को स्किन मॉइश्चराइज करने में भी मदद मिलती है.


2. कच्चे दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड (Lactic Acid) की मदद से डेड स्किन से छुटकारा पाया जा सकता है. इसे नेचुरल स्किन टोनर (Natural Skin Toner) के तौर पर इस्तेमाल करें


3. कच्चे दूध को फेस पर लगाने से स्किन को किसी तरह की एलर्जी से बचाया जा सकता है. इसके अलावा ये झुर्रियों, ड्राई स्किन और डार्क सर्कल से भी राहत दिलाता है


4. कच्चे दूध में कैल्शियम, पोटैशियम, फास्फोरस और प्रोटीन की भरपूर मात्रा पाई जाती है जिससे चेहरे के ब्लैक स्पॉट और मुंहासे दूर हो जाते हैं.



कैसे करें कच्चे दूध का इस्तेमाल
इसके लिए आप एक छोटी कटोरी में कच्चा दूध लें और रूई के गोले को इसमें भिगो दें. अब चेहरे पर लगाकर इसे 5 से 10 मिनट तक छोड़ दें और इसके सूखने का इंतजार  करें. आखिर में फेस को गुनगुने पानी से साफ कर लें. आपको चेहरे पर फर्क साफ नजर आने लगेगा.


(Disclaimer:प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.