होटल टॉयलेट के इस्तेमाल के वक्त ध्यान रखें ये बात, नहीं तो होगी बड़ी मुश्किल
Toilet Roll: लोग जब भी महंगे होटल में जाते हैं तो चाहते हैं कि उन्हें सब कुछ साफ-सुथरा मिले. लेकिन क्या आप जानते हैं होटल के बाथरूम में एक चीज, जो हर बार नहीं बदली जाती है.
नई दिल्ली : Toilet Roll and Hygienic: आप भी अक्सर घुमने जाने या फिर भी बिजनेस ट्रिप पर जाने या अन्य कारणों से होटल में ठहरते होंगे. आपको होटल हमेशा साफ-सुथरे और खूबसूरत दिखते होंगे, लेकिन क्या आपने कभी नोट किया है कि होटल के बाथरूम में लगने वाला टॉयलेट पेपर हमेशा चेंज नहीं होता. जी हां, हाल ही में एक होटल में काम करने वाले पूर्व स्टाफ मेंबर ने बताया कि होटल के रूम में क्या-क्या होता है.
क्या कहना है पूर्व स्टाफ मेंबर का
होटल में काम करने वाली जेनेसा रिचर्ड के मुताबिक, जब भी आप होटल खासतौर पर महंगे होटल में जाएं तो बाथरूम के टॉयलेट पेपर को हमेशा बदलवाना चाहिए, क्योंकि एक यही चीज है जो कभी भी खत्म होने से पहले नहीं बदली जाती. होटलों में काम करने वाली जेनेसा का कहना है कि स्टाफ नए गेस्ट आने के बाद रूम में सबकुछ बदलते हैं, लेकिन टॉयलेट पेपर जैसी चीज नहीं बदलते और फैंसी होटलों में भी यही होता है.
ये भी पढ़ें :- एक साथ लीजिए कैम्पिंग और एडवेंचर का मजा, टूर के लिए ये जगह हैं परफेक्ट
टॉयलेट रोल बदलना क्यों जरूरी
जेनेसा ने बताया कि होटल में जाने के बाद हमेशा टॉयलेट रोल बदलवाएं. इसका पहला कारण है कि पुराना रोल हाइजनिक नहीं होता और दूसरा कारण है कि आप होटल में एक दिन रहने के लिए पैसे खर्च करते हैं. आपको नहीं पता कि पहले वाले गेस्ट ने टॉयलेट रोल को कैसे इस्तेमाल किया है. इसमें मौजूद बैक्टीरिया आपको बीमार कर सकते हैं. अपने टिकटॉक अकाउंट पर इस रहस्य का खुलासा करते हुए जेनेसा ने कहा कि स्टाफ पुराने टॉयलेट रोल को बाथरूम में इस तरह से रख देते हैं जैसे कि वो नया लगे, लेकिन आपको पैक्ड रोल ही रखवाना चाहिए.
ये भी पढ़ें :- मूंगफली को यूं ही नहीं कहा जाता 'गरीबों का बादाम', खाने से मिलेंगे गजब के फायदे
लोगों ने किए ये कमेंट
हालांकि इस पर कुछ लोगों ने कमेंट करके कहा कि उनको इसमें कोई एतराज नहीं है, जबकि कुछ का कहना है कि वे हमेशा टॉयलेट रोल बदलवाने की कोशिश करते हैं. कुछ ने कहा कि वे आगे से इस बात को जरूर नोट करेंगे. वहीं एक ने कहा कि स्टाफ मेंबर ऐसा करके गलती करते हैं, क्योंकि वे इतने महंगे होटल का एक दिन का रेंट देते हैं तो उन्हें रोल बदलना चाहिए. एक ने कमेंट किया कि वो डस्टबिन की पॉलोथीन से लेकर अपने सामने पूरा रूम क्लीन करवाते हैं.