Dhanteras Wishes Hindi: दीपों का पर्व दीपावली 5 दिनों तक मनाया जाता है. इसकी शुरुआत धनतेरस से हो जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान धन्वंतरि सोने के कलश के साथ प्रकट हुए थे, इसलिए इस दिन को आयुर्वेद के जनक धन्वंतरि के जयंती के रूप में भी मनाई जाती है. धनतेरस हर साल कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन लोगों विभिन्न वस्तुओं की खरीदारी करते हैं. लोगों का ऐसा मानना है कि इस दिन खरीदारी करने से साल भर बरकत बने रहती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धनतेरस के शुभ मौके पर एक तरफ लोग भगवान धन्वंतरी और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. वहीं, इस खास मौके पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को शुभकामनाएं भेजना नहीं भूलते हैं. ऐसे में अगर आप अपने खास लोगों का धनतेरस स्पेशल बनाना चाहते हैं तो इन बधाई संदेशों को भेज सकते हैं. 


आपके घर में धन की बरसात हो 
शांति का वास हो 
संकटों का नाश हो 
लक्ष्मी का वास हो !
हैप्पी धनतेरस 2023!
--
धनतेरस का शुभ दिन आया,
सबके लिए खुशियां लाया,
लक्ष्मी, गणेश विराजें आपके घर
और सदा रहे खुशियों की छाया आपके दर.
Happy Dhanteras 2023
--
धनतेरस का प्यारा त्योहार
जीवन में आपके लाए खुशियां अपार
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार
सभी मनोकामनाएं हो आपकी स्वीकार
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
--
धनतेरस का ये त्योहार, हैरत में डाले हर दरवाजा,
सोने के ही नहीं, बल्कि दिलों को भी करे खोला.
--
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों !
--
आपके घर में धन की बारिश हो
लक्ष्मी जी का वास हो
सब संकटों का नाश हो
सुख शांति का वास हो
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
--
धनतेरस की रात है चमकीली,
दिल से निकली हर ख्वाहिश है प्यारी.
माता लक्ष्मी बनी रहे साथ,
धनतेरस की आपको ढेर सारी बधाईयां हाथ.
--
ॐ भूरिदा भूरि देहिनो, मा दभ्रं भूर्या भर,
भूरिरेदिन्द्र दित्ससि। 
ॐ भूरिदा त्यसि श्रुत: पुरूत्रा शूर वृत्रहन्,
आ नो भजस्व राधसि।
धन-संपदा व वैभव के पावन पर्व धनतेरस की हार्दिक मंगलकामनाएं। 
भगवान धन्वंतरि की कृपा से सभी का जीवन सुख, समृद्धि व ऐश्वर्य से परिपूर्ण हो।
--
दिनों-दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार !
Happy Dhanteras 2023 !
--
धन की ज्योति का हो प्रकाश,
धरती हो पुलकित, जगमग हो आकाश,
ये प्रार्थना है, आप के लिए खास,
धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो आपकी हर एक आस.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!