Lord Shiva Names: भोलेनाथ के ये 4 नाम लोगों को आते हैं खुब पसंद, आप भी चुन सकते हैं इनमें से एक नाम
New born baby name: अगर आप अपने बेबी का नाम शिव जी के नाम पर रखना चाहते हैं तो हम यहां आपको 4 ऐसे नाम बताने जा रहे हैं. जो लोगों को आजकल खुब पसंद आ रहे हैं, तो चलिए जानते हैं इन 4 नाम का मतलब. आपको भी एक नाम तो जरूर पसंद आ जाएगा.
Lord Shiva Names in Hindi: शिव जी के बारे में आपने कई कहानियां सुनी होंगी. आज हम आपको उनके ऐसे 4 नाम बताने जा रहे हैं, जो आज के समय में ट्रेंड में है. अगर आप भी अपने बेबी को कुछ नया और धार्मिक नाम देना चाहती हैं तो आपको इन नामों के बारे में जरूर जानना चाहिए. वैसे भी आजकल ऐसे यूनिक नाम रखने का ट्रेंड चल रहा है, तो चलिए जानते हैं इन नामों के बारे में.
अभय
अभय नाम का अर्थ होता है निड. यानी जो बुरी नजर से बचाने वाला हो या जो मुश्किल वक्त में साथ दें. शिव जी को भी साहसी के रूप में जाना जाता है.
रुद्र
भोलेनाथ का रुद्र नाम बहुत ही फेमस है और आजकल ये नाम बहुत ट्रेंड में भी है. आप इस नाम को रखने पर विचार कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं अब इस नाम का अर्थ. इसका मतलब होता है साहसी. आप अपने बेटे को ये नाम दे सकते हैं.
रुद्रांश
अगर किसी को शिव जी का अंश मिले, तो उसका पूरा जीवन सफल हो सकता है. वैसे भी भोलेशंकर की भक्ति बहुत ही आसान होती है. अगर आप अपने बेबी को ये नाम देंगे तो बहुत ही सकारात्मकता रहेगी. अब आपको बताते हैं कि रुद्रांश नाम का अर्थ क्या होता है? रुद्रांश यानी भगवान शिव का अंश. यह नाम भी बहुत ही स्टाइलिश और मॉडर्न नेम है.
व्योमकेश
ये नाम संस्कृत शब्द व्योम से लिया गया है. व्योम का मतलब होता है आकार और केश. भगवान शिव को इस नाम से इसलिए जाना जाता है क्योंकि उनके केश आकाश की तरह हैं.
अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं