Tallest Woman of The World: तुर्की (Turkey) में रहने वालीं रुमेसा गेलगी (Rumeysa Gelgi) की हाइट 7 फीट 0.7 इंच (215.16 सेमी) की है. वो इस वक्त  दुनिया की सबसे लंबी महिला हैं. वो एक या दो नही, बल्कि तीन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी हैं. वर्ल्ड टॉलेस्ट वूमेन के अलावा वो जीवित महिलाओं में सबसे लंबी उंगली (4.40 इंच) का खिताब और जीवित महिलाओं में सबसे लंबी पीठ (23.58 इंच)  रिकॉर्ड दर्ज कर चुकी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीमारी का शिकार हैं रुमेसा गेलगी
25 साल की रुमेसा गेलगी (Rumeysa Gelgi) की हाइट भारत के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (6 फीट 2 इंच) से भी ज्यादा है.  वीवर सिंड्रोम (Weaver Syndrome) नामक एक रेयर जेनेटिक डिसऑर्डर है,  जिसके कारण उनका तेजी से शारीरिक विकास हुआ है. दिलचस्प बात ये है कि दुनिया का सबसे लंबे पुरुष का रिकॉर्ड भी तुर्की के नागरिक सुल्तान कोसेन (Sultan Kosen) के नाम दर्ज है. उनकी हाइट 8 फीट 2.8 इंच (251 सेमी)  है.


 




क्या है वीवर सिंड्रोम?
वीवर सिंड्रोम एक ऐसा मेडिकल कंडीशन है जिसमें बड़े सिर के आकार (macrocephaly) के साथ या इसके बिना कद लंबा हो जाता है, इससे बौद्धिक क्षमता पर भी असर पड़ता है और चेहरा नॉर्मल से अलग दिखने लगता है. इसमे फैली हुई आंखें (hypertelorism) बड़े कान, धंसी हुई ठुड्डी, और एक छोटा निचला जबड़ा भी हो सकता है. ये जेनेटिक बीमारी तब होती है जब जीन म्यूटेट होते हैं. वीवर सिंड्रोम में शामिल जीन का नाम EZH2 है. जब इस जीन का म्यूटेशन होता है तो हड्डी की तेजी से बढ़ती है और इंसान सामान्य से ज्यादा लंबा हो जाता है.


 



रुमेसा के लिए आसान नहीं है चलना फिरना
वीवर सिंड्रोम (Weaver Syndrome) के कारण रुमेसा गेलगी (Rumeysa Gelgi) नॉर्मल लाइफ नहीं जी सकती हैं. उन्हें चलने के लिए व्हीलचेयर (Wheelchair) या फिर वॉकिंग फ्रेम (Walking Frame) का सहारा लेना पड़ता है. 


 



लोग उड़ाते थे मजाक
रुमेसा गेलगी (Rumeysa Gelgi) कहती हैं कि वो अब अपने ऊंचे कद को लेकर उत्साहित हैं, जिसके लिए वो पहले परेशान रहती थीं, क्योंकि लोग उनका मजाक बनाते थे. हालांकि मुश्किल वक्त ने उन्हें आज एक मजबूत इंसान बना दिया है. वो आज अपनी लाइफ के जरिए लोगों को मोटिवेट करती है. वो कह चुकी हैं कि 'मुझे हर किसी से अलग होना पसंद है.'


 



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर