लखनऊ: कांग्रेस पर हमला तेज करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे सबसे 'धोखेबाज' पार्टी करार दिया और आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उनके और पिता मुलायम सिंह यादव के खिलाफ सीबीआई का गलत इस्तेमाल किया .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अखिलेश ने कहा, 'वो कांग्रेस ही है, जिसने मेरे और नेता जी (मुलायम) के खिलाफ सीबीआई का दुरुपयोग किया. मुझे किसी से कोई डर नहीं है. जिस व्यक्ति ने मेरे खिलाफ जनहित याचिका दायर की, वह कांग्रेसी है और (लखनऊ में) कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन के समय मौजूद था.' 



राहुल ने साधा एसपी-बीएसपी पर निशाना
अखिलेश से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बदायूं में गुरुवार को दिए गए बयान के बारे में पूछा गया था, जिसमें उन्होंने एसपी-बीएसपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि दोनों ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भयभीत हैं क्योंकि उन्होंने अपने शासन के समय राज्य को गंभीर क्षति पहुंचाई है .


राहुल ने कहा था कि एसपी और बीएसपी के नेता मोदी के खिलाफ एक शब्द नहीं बोल सकते क्योंकि वे मोदी से डरते हैं. हम खुला बोलते हैं . अगर नरेन्द्र मोदी चोर हैं तो कांग्रेस और राहुल गांधी ये बात हर बैठक में खुलकर कहेंगे. एसपी-बीएसपी और बीजेपी ने उत्तर प्रदेश का काफी अधिक नुकसान किया है .


अखिलेश ने कहा कि जिस व्यक्ति ने उनके खिलाफ जनहित याचिका दायर की थी, उसने बीजेपी से भी हाथ मिलाया . अखिलेश ने कहा, 'कांग्रेस जवाब दे कि क्या यह व्यक्ति नामांकन में मौजूद था या नहीं. मुझसे बात करने का उनका (कांग्रेस) चेहरा नहीं है . कांग्रेस और बीजेपी एक ही हैं .' 


'बीजेपी क्या संदेश देने का प्रयास कर रही है'
बीजेपी की भोपाल से प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर के मुंबई हमले के शहीद के बारे में दिये बयान पर पूछे जाने पर अखिलेश ने कहा, 'आप देखिये कि बीजेपी क्या संदेश देने का प्रयास कर रही है . वह इस तरह के प्रत्याशी दे रही है .' 


प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मछलीशहर से बीजेपी सांसद राम चरित्र निषाद सपा में शामिल हुए . हाल ही में सपा छोडकर बीजेपी का दामन थामने वाले अमरेन्द्र निषाद और उनकी मां राजमती निषाद पुन: सपा में शामिल हुए .