नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी के आंतरिक सर्वेक्षण का हवाला देकर कहा है कि 56 फीसदी लोगों को लगता है कि पुलवामा हमले और भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को अपने आचरण के कारण लोकसभा चुनावों में हार का मुहं देखना पड़ेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने कहा कि यह शर्म की बात है कि केजरीवाल देश के सैनिकों की जांबाज कार्रवाई को नफा-नुकसान के तौर पर देख रहे हैं.


केजरीवाल ने कहा कि आप ने एक सर्वेक्षण कराया था, जिसमें पता चला है कि जिस तरह से बीजेपी, भारत और पाकिस्तान के टकराव से निपट रही है उसका लोगों पर नकारात्मक असर पड़ा है. बाद में उन्होंने ट्वीट किया कि 56 फीसदी लोगों को लगता है कि बीजेपी अपने आचरण की वजह से चुनाव हारेगी.



ज्ञात हो कि आम आदमी पार्टी ने यह भी एलान किया है कि वह दिल्ली में अपने दम पर सभी सात सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आप ने छह सीटों के लिए उम्मीवारों के नाम की घोषणा भी कर दी है. वहीं, पार्टी नें गठबंधन नहीं होने का सारा ठीकरा कांग्रेस पार्टी पर फोड़ा है.