अगरतला: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को दावा किया कि प्रतिबंधित संगठन नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) पूर्वी त्रिपुरा लोकसभा सीट के लिये कांग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहा है. भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कहा है कि 'त्रिपुरा में एनएलएफटी कांग्रेस के लिए प्रचार प्रसार कर रही है, जबकि यह एक प्रतिबंधित दल है.' बता दें पूर्वी त्रिपुरा लोकसभा सीट के लिये पहले मतदान की तिथि 18 अप्रैल थी, जिसे अब बदलकर 23 अप्रैल कर दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विपक्षी दलों ने की मांग, पश्चिम त्रिपुरा लोकसभा सीट पर दोबारा हो चुनाव


भाजपा ने इस संबंध में चुनाव आयोग से भी शिकायत की है. भाजपा प्रवक्ता नवेंदू भट्टाचार्य ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''एनएलएफटी के स्वघोषित सचिव उत्पल देववर्मा ने लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने को कहा है. हमारे पास उसकी अपील की रिकार्डिंग है.'' मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीराम तरानीकांति ने कहा कि उनके कार्यालय को भाजपा से इस बारे में शिकायत मिली है. उन्होंने कहा कि दस्तावेज के अध्ययन के बाद आवश्यक कदम उठाये जाएंगे. (इनपुटः भाषा)