मुंबई: वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद तावड़े ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर दावा किया कि कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान किया गया है और उनके खिलाफ झूठ फैलाया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तावड़े ने यह भी दावा किया कि इस ट्वीट में हिन्दू धर्म को नकारात्मक छवि में पेश किया गया है. तावडे ने भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति की तरफ से यह पत्र लिखा है.


 



उनके पत्र में कहा गया कि कांग्रेस ने 20 अप्रैल दिन में 12 बजकर 20 मिनट पर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा कि योजना यह है कि मोदी घृणा के संगठित प्रचार, झूठी खबरें फैलाने, लोगों को गुमराह करने, महिला विरोध, संविधान को गलत बताने तथा घृणा फैलाने के लिए धार्मिक भावनाओं के दुरुपयोग को अपना आशीर्वाद देते हैं.


भाजपा के मंत्री ने कहा कि ट्वीट के साथ कांग्रेस ने करीब दो मिनट का एक वीडियो साझा किया. भाजपा नेता ने दावा किया कि क्लिप के गीत में प्रधानमंत्री के बारे में अपमानजनक बातें की गई हैं, झूठ फैलाया गया है और उनके प्रति घृणा को उकसाया गया है.