नई दिल्ली : लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है. संकल्प पत्र को जारी करते हुए बीजेपी कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई नेता मौजूद थे. संकल्प पत्र की विस्तृत जानकारी देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी राम मंदिर बनाने का प्रयास करेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बीजेपी के संकल्प पत्र की खास बातें


- 25 लाख करोड़ तक का ग्रामीण क्षेत्र के विकास में खर्च करेंगे.


- किसान सम्‍मान निधि का लाभ सभी किसानों को मिलेगा.


- किसानों को 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन की सुविधा भी मिलेगी


- छोटे दुकानदारों को पेंशन की सुविधा देंगे.


- नागरिक संशोधन बिल को पूरे देश में लागू करेंगे. 


- राम मंदिर निर्माण के लिए सभी संभावनाओं की तलाश करेंगे.


- 1 लाख तक का क्रेडिट कार्ड पर जो लोन मिलता है उस पर 5 वर्षों तक कोई इंटरस्ट नहीं लगेगा.


- राम मंदिर को लेकर हम संकल्प को दोहराते है, सभी संभावनाओं के तलाशेंगे. चाहते है कि जल्द से जल्द राम मंदिर बने.