दरभंगा: अब्दुल बारी सिद्दिकी को मिली करारी हार, बीजेपी के गोपाल जी ठाकुर जीते
सिद्दीकी राजद की राज्य इकाई के प्रमुख और बिहार की राजद सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
पटना: बिहार की दरभंगा लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर ने आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी को 2.67 लाख से अधिक मतों के अंतर से शिकस्त दी.
सिद्दीकी आरजेडी की राज्य इकाई के प्रमुख और बिहार की आरजेडी सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के कीर्ति आजाद ने 35043 मत से जीत हासिल की थी. हालांकि 2019 के आम चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था और पड़ोसी राज्य झारखंड की धनबाद सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.