लखनऊ: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी मनोज सिन्हा गाजीपुर सीट पर बीएसपी के अफजाल अंसारी से 1.19 लाख वोटों से चुनाव हार गये है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार सिन्हा एक लाख 19 हजार 392 वोटों से अफजाल अंसारी से चुनाव हार गए है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिन्हा को चार लाख 46 हजार 690 वोट मिले जबकि बीएसपी के अफजाल अंसारी को पांच लाख 66 हजार 82 वोट मिले. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर सिन्हा 32 हजार वोटों से चुनाव जीते थे.



गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट से महेश शर्मा ने जीत दर्ज की
वहीं गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री डा.महेश शर्मा ने गठबंधन के प्रत्याशी सतबीर नागर को 3,36,922 हराकर जीत दर्ज की. 


वह दूसरी बार संसद पहुंचने में कामयाब हुए है. डा.शर्मा को 83,0812 वोट मिले, सतबीर नागर को 49,3890 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अरविंद सिंह को कुल 42077 वोट मिले. 


जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी समेत 11 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है. कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे. चौथे नंबर पर नोटा आया है. 


मछलीशहर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार ने 181 वोटों से जीत दर्ज की
उत्तर प्रदेश की मछलीशहर लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार भोलानाथ ने महज 181 वोटों से जीत दर्ज की. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी परिणाम के मुताबिक भोलानाथ ने बसपा उम्मीदवार त्रिभुवन राम को कड़े मुकाबले में शिकस्त दी. 


भोलानाथ को 4,88397 वोट मिले तो बसपा उम्मीदवार ने 4,88216 वोट हासिल किए. पिछली बार इस सीट पर बीजेपी के टिकट पर रामचरित्र निषाद ने 1.72 लाख वोटों से जीत हासिल की थी.