जयपुर: बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान की पांच और सीटों से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पार्टी की नयी सूची में उसने बीकानेर से भैराराम मेघवाल, चुरू से हरि सिंह चाहर, सीकर से सीतादेवी, जयपुर ग्रामीण से विरेंद्र सिंह विधूड़़ी और करौली धौलपुर से रामकुमार बैरवा को टिकट दी है.


इससे पहले दो सूची में पार्टी राज्य के लिए क्रमश: पांच और छह प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है. उल्लेखनीय है कि बाड़मेर सीट से बसपा प्रत्याशी और बर्खास्त आईपीएस पंकज चौधरी का पर्चा खारिज हो चुका है.



उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी ने छह सीटें जीतीं और खासकर पूर्वी राजस्थान की कुछ लोकसभा सीटों पर उसका अच्छा खासा जनाधार है.