छिंदवाड़ा: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के शुरुआती रुझान और नतीजे 2019 (Lok Sabha Election Results 2019) आने लगे हैं. ताजा रुझानों में मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर बीजेपी और 1 सीट पर कांग्रेस को बढ़त मिली हुई है. भोपाल लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर 25000 वोटों से आगे चल रही हैं. उनके सामने कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह चुनावी मैदान में हैं. इन सबके बीच मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र और विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के लिए अच्छी खबर आ रही है. संसदीय क्षेत्र से जहां नकुलनाथ आगे चल रहे हैं, वहीं विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री कमलनाथ बढ़त बनाए हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



राज्य के 29 ससंदीय क्षेत्रों में सुबह आठ बजे डाक मतपत्रों से मतगणना का दौर शुरू हुआ है. शुरुआती जो रुझान आ रहे हैं, उसके अनुसार कांग्रेस के सभी दिग्गज दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, मीनाक्षी नटराजन आदि पीछे चल रहे हैं. एक अच्छी खबर सिर्फ छिंदवाड़ा से कांग्रेस के लिए आ रही है. जानकारी के अनुसार, छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ दूसरा चक्र पूरा होने पर भाजपा उम्मीदवार नाथन शाह से 5000 हजार वोटों की बढ़त बनाए हुए थे, वहीं विधानसभा के उपचुनाव में मुख्यमंत्री कमलनाथ भाजपा उम्मीदवार विवेक साहू से 8000 वोटों से आगे चल रहे थे.