तिरूवनंतपुरम: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बृहस्पतिवार को केरल की 20 संसदीय सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है. दक्षिण भारत के राज्य केरल में पिछले 30 वर्षों में इस बार सबसे ज्यादा, 77.68 प्रतिशत मतदान हुआ. राज्य में सत्तारूढ़ माकपा-नीत एलडीएफ और विपक्षी दल यूडीएफ के बीच कांटे की टक्कर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि भाजपा भी यहां सेंध लगाने की जुगत में है और कम से कम तीन सीटों पर वह अच्छा कर रही है. वोटों की गिनती सुबह आठ बजे राज्य में 29 जगहों पर बने 140 केन्द्रों पर शुरू हुई.



चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि पहले डाक मतों की गिनती होगी, उसके बाद ईवीएम के मतों की गिनती होगी. राज्य में 2.61 करोड़ मतदाता हैं.