लोकसभा चुनाव: 5 बजे तक बिहार में 52.96 फीसदी मतदान, मुजफ्फरपुर में अंतिम समय में वोटिंग हुई तेज
बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर एवं सारण में पांचवे चरण के मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
>> 5 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 5 सीटों पर कुल 52.96 फीसदी मतदान हुआ है. हाजीपुर में 52, मधुबनी 52, मुजफ्फरपुर में 56.38 , सारण में 51 और सीतामढ़ी में 53.40 फीसदी मतदान हुआ है.
>>4 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक बिहार के पांच सीटों में हाजीपुर में 51, मधुबनी 48.75, मुजफ्फरपुर में 48.65, सारण में 47 और सीतामढ़ी में 47 फीसदी मतदान हुआ है.
>> 3 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक अब तक कुल 44.28 फीसदी मतदान हुआ है. हाजीपुर में 43.6, मधुबनी 42.65, मुजफ्फरपुर में 44.71 , सारण में 46 और सीतामढ़ी में 44.6 फीसदी मतदान हुआ है.
>> चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में पांच सीटों पर 2 बजे तक 39.97 फीसदी मतदान हुआ है. हाजीपुर में 39, मधुबनी 36.25, मुजफ्फरपुर में 38.42, सारण में 44 और सीतामढ़ी में 42.50 फीसदी मतदान हुआ है.
>> चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में पांच सीटों पर 1 बजे तक 32.24 फीसदी मतदान हुआ है. हाजीपुर में 30, मधुबनी 29.5, मुजफ्फरपुर में 34.4, सारण में 36 और सीतामढ़ी में 32 फीसदी मतदान हुआ है.
>> 12 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार अब तक बिहार के पांच सीटों पर 26.09 फीसदी मतदान हुआ है, हाजीपुर में 25, मधुबनी में 25.85, मुजफ्फरपुर में 26.28, सारण में 29 और सीतामढ़ी में 25 फीसदी मतदान हुआ है.
>> लखीसराय के दो बूथ 339 और 340 पर पुनर्मतदान कराया जा रहा है और 12 बजे तक यहां 32 फीसदी मतदान हुआ है.
>> चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 11 बजे तक 20.95 फीसदी मतदान हुआ है. अब तक हाजीपुर में 21, मधुबनी में 18.25, सारण में 21, सीतामढ़ी में 21 फीसदी मतदान हुआ है.
>> अभी तक के आंकड़ों के अनुसार 10 बजे तक 15 फीसदी मतदान हुआ है. सारण में सबसे अधिक 17 फीसदी मतदान हुआ. हाजीपुर में 16, मधुबनी में13, मुजफ्फरपुर 14.1, सीतामढ़ी में 15 फीसदी मतदान हुआ है.
>>चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 9 बजे तक 7.2 फीसदी मतदान हुआ. सारण में सबसे अधिक 13 फीसदी वोट डाले गए. हाजीपुर में 9, मधुबनी में 9.2, मुजफ्फरपुर में 6.35, सीतामढ़ी में 7.2 फीसदी मतदान बुआ.
>>हाजीपुर के 93 नंबर बूथ पर 95 वर्षीय संझरिया देवी भी मतदान करने पहुंची. संझरिया देवी की तबियत खराब है और उन्हें सुनाई भी नहीं देता लेकिन उन्होंने मतदान करने की इक्छा जतायी और अपने परिजन के साथ पहुंची.
>>आंकड़ों के मुताबिक 8 बजे तक कुल 3.86 प्रतिशत मतदान हुआ. सीतामढ़ी में सबसे अधिक 5 प्रतिशत वोट डाले गए हैं. हाजीपुर में 4, मधुबनी में 2.5, मुजफ्फरपुर में 3.58 और सारण में 4.2 प्रतिशत मतदान हुआ.
लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण के तहत बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर एवं सारण में पांचवे चरण के मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मतदान के मद्देनजर सुरक्षा के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
सीतामढ़ी में सीधा मुकाबला विपक्षी महागठबंधन में शामिल राजद के अर्जुन राय और राजग में शामिल जदयू उम्मीदवार सुनिल कुमार पिंटू से है. मधुबनी में राजग में शामिल भाजपा के उम्मीदवार अशोक कुमार यादव का मुकाबला महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी प्रत्याशी बद्री कुमार पूर्वे तथा निर्दलीय प्रत्याशी तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. शकील अहमद के बीच है.
मुजफ्फरपुर में भाजपा प्रत्याशी और निवर्तमान सांसद अजय निषाद विकासशील इंसान पार्टी उम्मीदवार राज भूषण चौधरी के बीच है. सारण में सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी और राजद प्रमुख लालू प्रसाद के समधी एवं पार्टी प्रत्याशी चन्द्रिका राय के बीच है.
हाजीपुर में सीधा मुकाबला राजग में शामिल लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस और राजद उम्मीदवार शिवचन्द्र राम के बीच है.
पांचवें चरण वाले सभी संसदीय क्षेत्रों में चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित समयानुसार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा.संजय ने बताया कि पांचवें चरण के संसदीय क्षेत्रों में चुनाव लड़ने वाले कुल 82 प्रत्याशियों में छह महिला उम्मीदवार शामिल हैं. इनमें सीतामढ़ी से 20, मधुबनी से 17, मुजफ्फरपुर से 22, सारण से 12 और हाजीपुर से 11 उम्मीद्वार हैं.
उन्होंने बताया कि पांचवें चरण में मतदान के दौरान कुल 87,66,722 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पात्र हैं जिसमें से 16,875 सर्विस वोटर्स हैं. कुल मतदाताओं में 46,62,380 पुरूष मतदाता, 40,87,242 महिला मतदाता एवं 225 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.