नई दिल्‍ली : लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) में पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर जीते पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने पाकिस्‍तान पर निशाना साधा. गौतम गंभीर ने कहा कि देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वालों के साथ कोई नहीं खेल सकता. अगर पाकिस्‍तान पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत हो तो पाकिस्‍तान पर हर क्षेत्र में प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. भारतीय सुरक्षाबलों का जीवन पाकिस्‍तान के साथ खेलने से कहीं अधिक महत्‍वपूर्ण है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने राजनीति की पिच पर अपने पहले प्रयास में सफलता हासिल करके पूर्वी दिल्ली से जीत दर्ज की है. भारत की 2011 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे गंभीर ने भाजपा के टिकट पर कांग्रेसी दिग्गज अरविंदर सिंह लवली और आप की आतिशी मारलेना को हराया है.