शिमला : हिमाचल प्रदेश के रिकांग पिओ में स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में धुल को धुआं समझने के बाद चुनाव अधिकारियों ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नुमाइंदों के साथ सोमवार सुबह स्ट्रॉन्ग रूम खोला. जिले के एक अधिकारी ने बताया कि वहां आग लगने की आशंका थी जिसे देखते हुए दमकलकर्मी वहां पहुंच गए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि स्ट्रॉन्ग रूम खोलने पर मालूम हुआ कि वहां कोई आग नहीं लगी थी और न ही धुआं उठा था. दरअसल, सीसीटीवी कैमरे नाइट विजन मोड में थे और स्ट्रॉन्ग रूम के एक कोने में फैले धूल के कणों की वजह से लगा कि धुआं निकल रहा है.


अधिकारी ने बताया कि बाद में सीसीटीवी कैमरों की सेटिंग को बदल दिया गया और स्ट्रॉन्ग रूम को सील कर दिया गया.



रिकांग पिओ को पिओ के तौर पर भी जाना जाता है और यह किन्नौर का जिला मुख्यालय है. बचत भवन में स्ट्रॉन्ग रूम स्थित है. इसमें मंडी लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले किन्नौर विधानसभा क्षेत्र के 126 मतदान केंद्रों की 252 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें रखी गई हैं.


(इनपुट भाषा से)