नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी गुरुवार (30 मई) को दूसरी बार प्रधानमंत्री के पद की शपथ लेंगे. नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ा और जनता ने फिर से उनपर भरोसा जताया और भारी मतों से जीताकर संसद में पहुंचाया. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 में एक बार फिर से प्रचंड जीत हासिल की. पीएम मोदी के एक बार सत्ता संभालने को लेकर काशी की जनता में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के पुरोधा और पद्म भूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र ने पीएम मोदी के लिए बधाईयां गाईं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



बधाई गीत गाते हुए उन्होंने पीएम मोदी की तुलना भगवान श्रीराम से की और कहा कि भगवान श्रीराम ने जिस तरह दुष्टों का नाश किया था उसी तरह भगवान ने पीएम मोदी को दुष्टों का दनन करने के लिए पैदा किया. उन्होंने पीएम मोदी का मां हीराबेन की तुलना माता कोशल्या की है.


लाइव टीवी देखें



आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी आज (गुरुवार) को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. 2014 की तरह ही इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्रीमंडल का शपथ ग्रहण समारोह मेगा इवेंट होने वाला है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 8000 मेहमानों को न्योता भेजा गया है. बाहरी मेहमानों में बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड, नेपाल और भूटान के प्रमुख शामिल होंगे. इसके अलावा सांसदों और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी न्यौता दिया गया है. जिन लोगों को प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया है, उनमें BIMSTEC देशों के नेता, विपक्ष के सभी राजनेता, खेल की दुनिया के सितारे और बॉलीवुड के बड़े चेहरे शामिल हैं.