मराठी विचारधारा को केंद्र में रखकर बाला साहेब ठाकरे ने 13 जून 1966 को शिवसेना की स्थापना की थी. उनके बाद बेटे उद्धव ठाकरे ने पार्टी की जिम्मेदारी संभाली. महाराष्ट्र से शुरू हुई इस पार्टी ने देश के अन्य हिस्सों में भी विस्तार की कोशिश की है. शिवसेना हिंदु विचारधारा वाली पार्टी है. महाराष्ट्र के स्थानीय लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने के लिए शिवसेना की स्थापना हुई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2014 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना के 63 उम्मीदवार विधायक चुने गए थे. सबसे ज्यादा 1995 में 73 विधायक चुनाव जीतने में सफल रहे थे.


वर्षों से शिवसेना का गठबंधन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ गठबंधन है. 2014 के लोकसभा चुनाव में दोनों दल साथ लड़े, लेकिन महाराष्ट्र विधानसभा में दोनों ने अलग राह अपना ली. हाल ही में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बैठक कर आगामी लोकसभा और विधानसभा के लिए गठबंधन का एलान किया है.


ज्ञात हो एकबार फिर देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सात चरणों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं वहीं, 23 मई को मतों की गिनती होगी.