जयपुर: राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों के लिए आज (सोमवार) सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान (Chunav) हुआ. लोकसभा आम चुनाव 2019 के पहले चरण की सीटों को लेकर निर्वाचन विभाग द्वारा सभी तैयारियों को भी पूरा कर लिया गयी थी. वहीं सुबह से लाइनों में लग कर मतदान (Chunav) शुरू होने का इंतजार कर रहे मतदाताओं का इंतजार भी खत्म हुआ और 7 बजते ही राजस्थान की 13 सीटों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें, राजस्थान की लोकसभा सीट टोंक- सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भिलवाड़ा, कोटा और झालावाड़ बारां में आज मतदान की प्रक्रिया को पूरा किया गया. 


इन 13 सीटों पर कुल 115 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीजेपी और कांग्रेस से 13 उम्मीदवार, बहुजन समाज पार्टी से 10, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से 2 जबकि 34 अन्य दल और 43 निर्दलीय प्रत्याशी हैं. इनमें से 108 पुरुष और 7 महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. पहले चरण के मतदान (Chunav) में जिन प्रमुख उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद होगा उनमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत, पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह, पूर्व जयपुर राजघराने की सदस्य दीया कुमारी तथा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह और पी पी चौधरी शामिल हैं. 



- पूर्व मुख्यमंत्री झालावाड़ सामुदायिक भवन पोलिंग बूथ संख्या 33 पर अपना वोट देने पहुंची.


- इस दौरान उनके साथ उनके बेटे दुष्यंत सिंह भी मौजूद रहे.


- किरण महेशवरी ने राजसमंद में किया मतदान


- अजमेर दक्षिण से पूर्व मंत्री अनिता भदेल ने भी किया मतदान


- झालावाड़ की बूथ संख्या 14 और 44 पर ईवीएम मशीन हुई खराब.


- कोटा में ओम बिड़ला ने किया मतदान.


- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने परिवार के साथ जोधपुर में डाला वोट.


सुबह 9 बजे तक टोंक सवाईमाधोपुर में 11.58 प्रतिशत, अजमेर में 12.57 प्रतिशत, पाली में 12.45 प्रतिशत, जोधपुर में 13.65 प्रतिशत, बाड़मेर में 13.43 प्रतिशत, जालोर में 13.82 प्रतिशत, उदयपुर में 11.92 प्रतिशत, बांसवाड़ा में 14.44 प्रतिशत, चित्तौड़गढ़ में 14.09 प्रतिशत, राजसमंद में 13.23 प्रतिशत, भिलवाड़ा में 12.72 प्रतिशत, कोटा में 13.73 प्रतिशत और झालावाड़-बारां में 13.03 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसके मुताबिक प्रदेश में अबतक कुल 13.10 प्रतिशत मतदान हुआ है. 


- राज्य में सुबह 11 बजे तक हुई 29.40 प्रतिशत वोटिंग.


- राजस्थान में दोपहर 1 बजे तक 43.2 प्रतिशत मतदान हुआ.


- राजस्थान में शाम 5 बजे तक 62.6 प्रतिशत मतदान हुआ.


- राजस्थान में पहले चरण में कुल 68.17 प्रतिशत मतदान हुआ.