रोड शो के बाद आज लखनऊ से नामांकन दाखिल करेंगे राजनाथ सिंह, CM योगी नहीं होंगे शामिल
राजनाथ सिंह के रोड शो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल नहीं होंगे, क्योंकि चुनाव आयोग ने हेट स्पीच और आचार संहिता उल्लंघन मामले में उन पर 72 घंटे का प्रतिबंध लगाया है.
नई दिल्ली/लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी और केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार (16 अप्रैल) को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं, मोहनलालगंज से बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान बीजेपी के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे. उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में पांचवें चरण के तहत 7 मई को वोट डाले जाएंगे.
ये है राजनाथ की कार्यक्रम
राजनाथ सिंह मंगलवार सवेरे 9.30 बजे प्रदेश मुख्यालय आएंगे और यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद उनका रोड शो सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा. यह पार्टी दफ्तर, हजरतगंज चौराहा, डीएम आवास होते हुए वह जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचेंगे और सुबह 11.50 मिनट पर नामांकन दाखिल करेंगे.
CM योगी नहीं होंगे शामिल
राजनाथ सिंह के रोड शो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल नहीं होंगे, क्योंकि चुनाव आयोग ने हेट स्पीच और आचार संहिता उल्लंघन मामले में उन पर 72 घंटे का प्रतिबंध लगाया है.
ये नेता रहेंगे मौजूद
बीजेपी के इन उम्मीदवारों के नामांकन के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री हंसराज अहीर, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, मंत्री ब्रजेश पाठक, सांसद कलराज मिश्र, जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी, पूर्व सीएम उत्तराखंड रमेश पोखरियाल निशंक सहित कई मंत्री और बीजेपी के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.