नई दिल्‍ली: जम्‍मू और कश्‍मीर लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 में अनंतनाग संसदीय सीट नेशनल कांफ्रेंस के खाते में चली गई. यहां से नेशनल कांफ्रेंस के उम्‍मीदवार हसनैन मसूदी ने महज 6676 वोटों के अंतर से अनंतनाग संसदीय सीट से जीत दर्ज की है. इस बार, इस सीट से कुल 18 उम्‍मीदवार चुनावी मैदान में थे. जिसमें दूसरे पायदान में 33504 वोटों के साथ इंडियन नेशनल कांग्रेस के गुलाम अहमद मीर रहे. वहीं, 2014 में 65 हजार वोटों से चुनाव जीतने वाली पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती तीसरे पायदान पर रही. उन्‍हें इस बार महज 30524 वोट हासिल हुए. लोकसभा चुनाव 2019 में अनंतनाग सीट से बीजेपी ने सोफी यूसुफ को उम्‍मीदवार बनाया था. मतगणना के बाद चौथे पायदान पर रहे सोफी यूसुफ को कुल 10225 वोट मिले हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीडीपी से अपना गढ़ छीनने में सफल रही नेशनल कांफ्रेंस 
अनंतनाग को लंबे अर्से से नेशनल कांफ्रेंस का मजबूत माना जाता रहा है. आजादी के बाद से अब तक अनंतनाग संसदीय सीट में कुल 13 बार लोकसभा चुनाव हुए हैं. जिसमें छह चुनाव नेशनल कांफ्रेंस के उम्‍मीदवारों ने जीता. इस सीट चार बार कांग्रेस के प्रत्‍याशी सांसद चुने गए. 1998 में अनंतनाग संसदीय सीट से पीडीपी के प्रमुख महबूबा मोहम्‍मद के पिता मुफ्ती मोहम्‍मद सईद ने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीता था. इसके अलावा, इस सीट से एक बार जनता दल और दो बार पीडीपी ने चुनाव जीता है. पीडीपी की तरफ से पूर्व मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती चुनाव लड़ती आई हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में पीडीपी की महबूबा मुफ्ती ने 2,00,429 वोट हासिल कर जीत हासिल की थी.  


अबकी बार किस उम्‍मीदवार को मिले कितने वोट 
लोकसभा चुनाव 2019 में अनंतनाग संसदीय सीट से कुल 18 उम्‍मीदवार चुनावी मैदान में थे. जिसमें जम्‍मू और कश्‍मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के निसार अहमद वानी को 544 वोट, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के सुरेंद्र सिंह को 173 वोट, मानवाधिकार नेशनल पार्टी के संजय धर को 577 वोट, जम्‍मू और कश्‍मीर पीपल्‍स कांफ्रेंस के चौधरी जफ्फार अली को 1555 वोट मिले. इसके अलावा, अनंतनाग सीट से सात निर्दलीय उम्‍मीदवार भी मैदान में थे. इन सभी उम्‍मीदवारों की जमानत जब्‍त हो गई. यह सभी उम्‍मीदवार महज 200 से 800 के बीच वोट हासिल कर सके. 


अनंतनाग संसदीय सीट के कब-कब कौन रहा सांसद 


लोकसभा चुनाव (वर्ष) विजयी उम्‍मीदवार राजनैतिक दल
1967 शुमार मोहम्‍मद शफी कांग्रेस
1871 शुमार मोहम्‍मद शफी कांग्रेस
1977 शुमार मोहम्‍मद शफी कांग्रेस
1980 गुलाम रसूल कोचर नेशनल कांफ्रेंस
1984 बेगम अकबर जहां अब्‍दुल्‍ला नेशनल कांफ्रेंस
1989 पीएल हंडू नेशनल कांफ्रेंस
1996 मोहम्‍मद मकबूल जनता दल
1998 मुफ्ती मोहम्‍मद सईद कांग्रेस
1999 अली मोहम्‍मद नाइक नेशनल कांफ्रेंस
2004 महबूबा मुफ्ती पीडीपी
2009 मिर्जा महबूब बेग नेशनल कांफ्रेंस
2014 महबूबा मुफ्ती पीडीपी
2019 हसनैन मसूदी नेशनल कांफ्रेंस