मुंबई/ नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव (Lok sabha elections 2019) के रुझान से साबित हो गया है कि देश के प्रधानमंत्री एक बार फिर नरेंद्र मोदी का कब्जा हो रहा है. दोपहर तक के रुझान में (Lok sabha election results 2019) एनडीए 350 सीटों सीटों पर बढ़त बना रखी है. इससे निवेशकों में विश्वास बढ़ा और शेयर बाजार में जमकर लिवाली हुई. एक समय शेयर बाजार में रिकॉर्ड बढ़त देखी गई. सेंसेक्स बढ़कर 40,124.96 अंक की रिकार्ड ऊंचाई को छू गया. रिकॉर्ड स्तर पर जाने के बाद शेयर बाजार में बिकवाली का दौर दिखाई दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंसेक्स के 41000 से ऊपर जाने की उम्मीद
निवेशकों ने फाइलन नतीजों से पहले प्राफिट मेकिंग शुरू कर दी. हालांकि जानकारों का कहना है कि बीजेपी को बहुमत मिल रहा है. इससे आने वाले 10 दिन में सेंसेक्स 41000 के पार चला जाएगा. साथ ही निफ्टी भी 12,000 के स्तर से ऊपर जाने की उम्मीद है. कारोबारी सत्र के दौरान दोपहर करीब 1.50 बजे सेंसेक्स 223.02 अंक की तेजी के साथ 39333.23 के स्तर पर देखा गया. लगभग इसी समय निफ्टी 77.4 अंक बढ़कर 11815.30 के स्तर पर देखा गया. इस तरह सेंसेक्स अपने हाई लेवल 40,124.96 से 764 अंक के करीब टूट गया.


शेयर बाजार @ 10.30 बजे
17वीं लोकसभा के चुनावी रुझान आने के दौरान शेयर बाजार ने गुरुवार को रिकॉर्ड हाई बनाया. शेयर बाजार खुलने के करीब एक घंटे बाद सुबह 10.30 बजे सेंसेक्स 896 अंक की बढ़त के साथ 40006.20 अंक के स्तर पर पहुंच गया. लगभग इसी समय निफ्टी 264.55 अंक मजबूत होकर 12002.45 के स्तर पर दिखाई दिया. यह सेंसेक्स और निफ्टी का अब तक हाई रहा. हालांकि शेयर बाजार इस स्तर पर ज्यादा देर तक कायम नहीं रहा और कुछ देर में ही सेंसेक्स 40 हजार और निफ्टी 12000 के नीचे आ गया.



शेयर बाजार @ 9.40 बजे
शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है. सुबह करीब 9.40 बजे सेंसेक्स 499.39 की तेजी के साथ 39609.60 अंक पर कारोबार कर रहा है. लगभग इसी समय निफ्टी 145.8 अंक चढ़कर 11883.70 अंक पर देखा गया. इससे पहले कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स एक समय 39,901.59 के हाई लेवल पर गया. लेकिन कुछ देर बाद ही यह नीचे आ गया.


12,000 के पार जा सकता है निफ्टी
बाजार के जानकारों का कहना है कि अगर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 300 से ज्यादा सीटें मिलती हैं तो सेंसेक्स 40,000 अंक का बैरियर तोड़ सकता है, जबकि निफ्टी 12,000 के पार चला जाएगा. बता दें कि मतगणना से एक दिन पहले 22 मई को भी सेंसेक्स में 142 अंक की बढ़त दर्ज की गई थी.