नई दिल्ली: केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट (Lok Sabha Elections Results 2019) से आगे चल रहे कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह खुद को ऐसे बल्लेबाज की तरह महसूस कर रहे हैं जिसने शतक लगाया लेकिन उसकी टीम हार गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थरूर ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैं करीब 50 हजार वोटों से आगे चल रहा हूं. मैं खुद को उस उम्मीदवार की तरह महसूस कर रहा हूं जिसने शतक लगाया लेकिन उसकी टीम हार गई.’’



उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिए खट्टा-मीठा अनुभव है.’’



थरूर ने ट्वीट में लिखा, ''मैं अपने प्रतिद्वंद्वियों कुम्मनम राजशेखरन और सी. दिवाकरन का एक मजबूत कैंपेन चलाने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं. मैं तिरुवनंतपुरम और शेष भारत के लिए विकास और प्रगति सुनिश्चित करने के सामूहिक कार्य में उनके और उनकी पार्टियों सहयोग के लिए तत्पर हूं. जय हिन्द.''


बता दें कि तिरुवनंतपुरम सीट पर कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता श‍शि थरूर के खिलाफ बीजेपी ने के. राजशेखरन को मैदान में उतारा. राजशेखरन ने मिजोरम के राज्‍यपाल पद से इस्‍तीफा देकर तिरुवनंतपुरम से चुनाव लड़ा. एलडीएफ ने यहां से सी. दिवाकरन को अपना उम्‍मीदवार बनाया है. विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को पहली बार एक सीट पर जीत हासिल हुई थी.