लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2019 के पहले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने आज लखनऊ में अहम बैठक बुलाई है. लखनऊ के नदवा कॉलेज में थोड़ी देर में होने वाली मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की इस खास बैठक में AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हो सकते हैं. बोर्ड के अध्यक्ष समेत सभी मेम्बर बैठक में बुलाए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



लोकसभा चुनाव से पहले हो रही AIMPLB की इस अहम बैठक के कई सियासी मायने हैं. इस बैठक में देश में मुसलमानों और मौजूदा हालात पर बातचीत होनी है. साथ ही इसमें अयोध्‍या विवाद, ट्रिपल तलाक और दारुल कजा जैसे अहम मुद्दों पर भी वार्ता होगी. हालांकि इस बैठक से मीडिया को दूर रखा गया है. AIMPLB ने इस बैठक को अपनी अंदरूनी बैठक बताया है. देश भर से बोर्ड से सभी मेंबर बैठक में पहुंचना शुरू हो गए हैं.