नई दिल्‍ली : लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सोमवार को अपना संकल्‍प पत्र जारी किया है. इसमें बीजेपी ने जम्‍मू और कश्‍मीर को विशेष राज्‍य का दर्जा देने वाले संविधान के आर्टिकल 35A के बारे में बड़ी घोषणा की है. बीजेपी ने संकल्‍प पत्र में दोबारा सत्‍ता में आने पर आर्टिकल 35A खत्‍म करने का वादा किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



बीजेपी ने अपने संकल्‍प पत्र में लिखा है, 'हम धारा 35A को भी खत्‍म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारा मानना है कि धारा 35A जम्‍मू और कश्‍मीर के गैर-स्‍थायी निवासियों और महिलाओं के खिलाफ भेदभावपूर्ण है. यह धारा जम्‍मू और कश्‍मीर के विकास में भी बाधा है. राज्‍य के सभी निवासियों के लिए एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने के लए हम सभी कदम उठाएंगे. हम कश्‍मीरी पंडितों की सुरक्षित वापसी के लिए सभी प्रयास करेंगे.'