लोकसभा चुनाव 2019 : 29 साल बाद इस नेता ने छोड़ा कांग्रेस का `हाथ`, बीजेपी में हुए शामिल
बीजेपी में शामिल होने के बाद प्रविण छेडा ने कहा की 29 साल तक बीजेपी की सेवा की थी. संघ परिवार से मुझे शिक्षा मिली है. 3 टर्म मैं बीजेपी का पार्षद रहा हूं. नॉर्थ मुंबई सीट छोडकर मैं बीजेपी में शामिल हुआ हूं.
मुंबईः लोकसभा चुनाव सें पहले बीजेपी में इनकमिंग का दौर शुरू है . मुंबई में कांग्रेस नेता प्रविण छेडा ने आज घर वापसी की है. महाराष्ट्र कें सीएम देवेंद्र फडणवीस की मौजुदगी में प्रविण छेडा आज बीजेपी में शामिल हुए. खास बात ये रही कि प्रवीण छेडा के विरोधी माने जाने वाले गृह निर्माण मंत्री प्रकाश मेहता भी इस वक्त मौजूद थे. सीएम और गृह निर्माण मंत्री प्रकाश मेहता के अलावा मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशिष शेलार भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे.
बीजेपी में शामिल होने के बाद प्रविण छेडा ने कहा की 29 साल तक बीजेपी की सेवा की थी. संघ परिवार से मुझे शिक्षा मिली है. 3 टर्म मैं बीजेपी का पार्षद रहा हूं. नॉर्थ मुंबई सीट छोडकर मैं बीजेपी में शामिल हुआ हूं.
इस वजह से कांग्रेस छोड़, थामा बीजेपी का दामन
उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुझे नॉर्थ मुंबई से लड़ना चाहती थी. लेकिन बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया. मै मेरी मातृ संस्था में वापसी हो रही है. मेरी घर वापसी है. पार्टी जो जिम्मेदारी देगी वह मैं उसे पूरी शिद्दत के साथ निभाउंगा.
महाराष्ट्र के गृह निर्माण मंत्री से नहीं बनती है प्रवीण छेड़ा की
बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के गृह निर्माण मंत्री प्रकाश मेहता सें प्रवीण छेड़ा की बनती नहीं थी. इसके चलते प्रवीण छेडा ने पार्टी छोड़ी थी. बीएमसी चुनाव में घाटकोपर से बीजेपी ने प्रवीण छेड़ा का टिकट काट कर पराग शाह को उम्मीदवार बनाया था. तो प्रवीण छेडा ने उसी वक्त कांग्रेस का दामन थामा था. अब उन्होंने वापस पार्टी में शामिल कर बीजेपी नॉर्थ ईस्ट मुंबई में अपना संगठन और मजबूत करना चाहती है. प्रवीण छेडा का घाटोकोपर इलाका नॉर्थ ईस्ट मुंबई लोकसभा सीट में आता है. जो बीजेपी के कोटे में आती है. नॉर्थ ईस्ट मुंबई में शिवेसना के विरोध के चलते किरीट सोमैय्या का टिकट कटने के संभावनाए जताई जा रही हैं. ऐसा में यहां बीजेपी अपना किला मजबूत कर किसी नए चेहरे को उतारे जाने के प्रयास में लगी हुई है.