नई दिल्‍ली : लोकसभा चुनाव 2019 के तहत केरल की वडकरा लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मंगलवार को 76.60 फीसदी मतदान हुआ. इस सीट कुल 12 प्रत्‍याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यहां माकपा ने पी जयराजन को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस की तरफ से के मुरलीधरन को उम्मीदवार बनाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सीट पर माकपा उम्मीदवार जयराजन को एलडीएफ का, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को एलडीएफ का समर्थन हासिल है. वहीं अगर बात करें भारतीय जनता पार्टी की तो यहां से वीके संजीवन को टिकट दिया गया है. 



खास बातें...


  • अगर वडकरा की बात करें तो यह केरल के कोझिकोड जिले में एक समुद्रतटीय शहर है. 

  • इसे वटकरा भी कहा जाता है. 

  • हालांकि इसका पुराना नाम बडागरा है. 

  • ब्रिटिश हुकूमत में यह इलाका मद्रास राज्य के मालाबार जिले का हिस्सा था. 

  • वडकरा में ही प्रसिद्ध ऐतिहासिक मंदिर लोकनाकार्यू है. 

  • इस संसदीय क्षेत्र में सात विधानसभा क्षेत्र आते हैं जोकि थलास्सेरी, नदापुरम, कुट्टीयाडी, कोयिललैंडी, कुथुपरम्बा, वटाकरा, पेरम्बरा हैं.