मध्य प्रदेश: कांग्रेस मंत्री का विवादित बयान, कहा - `बूथ जिताओ, नौकरी पाओ`
कांग्रेस के सामने चुनौती बीजेपी की परंपरागत सीटों पर किला फतह करने की है. यही कारण है कि कांग्रेस अब अपने पोलिंग बूथ एजेंटों को समझाने के लिए अपनी सरकार के मंत्रियों को मैदान में उतार चुकी है. ऐसे ही एक कार्यक्रम में कानून और जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने पोलिंग बूथ एजेंटों को `बूथ जिताओ, नौकरी पाओ` का नारा दे दिया.
भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार कांग्रेस के पोलिंग बूथ जिताने वाले पोलिंग एजेंटों को नौकरी देगी. पार्टी पोलिंग बूथ एजेंटों को लेकर इन दिनों राजधानी भोपाल में मैराथन बैठक कर सम्मेलन आयोजित कर रही है. कांग्रेस के सामने चुनौती बीजेपी की परंपरागत सीटों पर किला फतह करने की है. यही कारण है कि कांग्रेस अब अपने पोलिंग बूथ एजेंटों को समझाने के लिए अपनी सरकार के मंत्रियों को मैदान में उतार चुकी है. ऐसे ही एक कार्यक्रम में कानून और जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने पोलिंग बूथ एजेंटों को 'बूथ जिताओ, नौकरी पाओ' का नारा दे दिया. नारा सुनते ही कांग्रेस के पोलिंग बूथ एजेंटो की बांछे खिल गईं. मध्य प्रदेश में चुनावी आचार संहित के बीच मंत्री के नौकरी देने के ऑफर पर बीजेपी आगबबूला है और इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया है.
बूथ जीतने पर नौकरी तय
कांग्रेस पोलिंग बूथ एजेंटों के बीच जब मंत्री पीसी शर्मा पहुंचे तो उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, "प्रदेश में सरकार हमारी है और केंद्र में भी हमारी सरकार आएगी. भोपाल के सभी पोलिंग बूथों पर यदि कांग्रेस को आप जिताते हैं तो आप सबकी नौकरी की जवाबदारी हमारी होगी. हर पोलिंग बूथ एजेंट को नौकरी दी जाएगी. फिर चाहे मेरे विभाग की हो या नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह के विभाग की हो. हर जगह उनके रोजागर के लिए बात करेंगे." शर्मा के इस बयान के पीछे की वजह कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को हर हाल में भोपाल से लोकसभा का चुनाव जिताना मानी जा रही है. कांग्रेस को पोलिंग बूथ एजेंटों को तैयार करने में पसीना आ रहा है.
व्यापार भी खुलवाएंगे
कांग्रेस अपने पोलिंग बूथ एजेंटों को नौकरी दिलाने के साथ उन्हें रोजागर और ठेके भी दिलवाएगी. मंत्री पीसी शर्मा ने कहा, "इस दिशा में जो भी कांग्रेस के कार्यकार्ता काम कर रहे हैं, उनकी जिम्मेदारी हमारी है और हमारी पूरी कोशिश होगी कि हम उनका व्यापार खुलवाएं."
इस पूरे मामले को लेकर पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने कांग्रेस पर हमला बोला है. आर्य ने इस बयान को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया. आर्य ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा, "कांग्रेस पहले भी इस तरह के वादे कर चुकी है, सत्ता में आने के बाद अपने कार्यकर्ता को भूल जाना कांग्रेस की आदात है. अब उन्हें मनाने के लिए नौकरी, व्यापार के ऑफर दे पड़ रहे हैं.