भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भाजपा का पक्ष मजबूत करने के लिहाज से भुवनेश्वर में मंगलवार को भव्य रोड शो किया. मोदी ने बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से एक खुले छत वाले वाहन में करीब छह किलोमीटर लंबी यात्रा शुरू की. भुवनेश्वर की सड़कों और गलियों के दोनों ओर भाजपा कार्यकताओं सहित तमाम लोग प्रधानमंत्री मोदी की झलक देखने के लिए मौजूद थे. डेढ़ घंटे के इस रोड शो के दौरान मोदी के काफिले का स्वागत ‘मोदी, मोदी’ के नारे के साथ हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सफेद कुर्ता और भगवा अंगवस्त्र पहने मोदी अपने काफिले के साथ भुवनेश्वर की गलियों से गुजरते हुए भाजपा की ‘विजय संकल्प सभा’ के लिए बारामुंडा मैदान पहुंचे. ओडिशा में चार चरणों में मतदान होना है. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को हुआ. अन्य चरणों में मतदान अब 18, 23 और 29 अप्रैल को होना है.