लुधियाना : आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (टकसाली) और आम आदमी पार्टी के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन के आसार नहीं हैं क्योंकि एक वरिष्ठ टकसाली नेता का कहना है कि पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गठबंधन पर बातचीत करने के लिए दोनों ही दलों के नेताओं के बीच रविवार को बैठक होनी थी लेकिन यह बैठक नहीं हुई. शिरोमणि अकाली दल (टकसाली) के वरिष्ठ नेता सेवा सिंह सेखवां ने बैठक न होने का ठीकरा आप के सिर पर फोड़ते हुए दावा किया कि उनकी (आप की) दिलचस्पी कांग्रेस के साथ गठबंधन करने में है.


 



उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी. सेखवां ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जल्द ही इस बारे में फैसला किया जाएगा कि कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना है.


शुरू में आप नेताओं ने कहा था कि शिरोमणि अकाली दल (टकसाली) आनंदपुर साहिब सीट नहीं देना चाहता जहां आप अपना उम्मीदवार पहले ही उतार चुकी है. मूल सिद्धांतों से अलग हटने के आरोपों को लेकर शिरोमणि अकाली दल के खिलाफ आवाज उठाने वाले सेखवां सहित टकसाली अकालियों ने दिसंबर में अपनी अलग पार्टी बना ली थी.