नई दिल्ली: टूरा मेघालय लोकसभा (Lok Sabha elections 2019) की दो सीटों में एक है. पहली बार इस सीट पर 1971 में चुनाव हुआ था. यह सीट अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित है. इस सीट पर पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है. इस सीट के अंतर्गत विधानसभा की 24 सीटें आती हैं. इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है. 1977 से 1988 तक इस सीट पर कांग्रेस लगातार 8 बार चुनाव जीती. हालांकि, उसके बाद कांग्रेस यहां जीत का स्वाद नहीं चख पाई है. 2014 में इस सीट पर नेशनल पीपुल्स पार्टी की जीत हुई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बार NPP ने अगाथा संगमा को उतारा है. बीजेपी ने श्री रिकमन जी मोमिन को और कांग्रेस ने डॉक्टर मुकुल एम संगमा को मैदान में उतारा है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 586299 है. इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 289209 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 297090 है.


पहले चरण में अजीत सिंह समेत मोदी सरकार के इन तीन मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर


2011 जनगणना के मुताबिक, यहां की कुल आबादी 2,966,889 है. इनमें पुरुषों की संख्या 1,491,832 और महिलाओं की संख्या 1,475,057 है. 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 989 है. साक्षरता दर 75 फीसदी के आसपास है. 75 फीसदी लोग ईसाई धर्म को, 12 फीसदी हिंदू धर्म को और करीब 4.5 फीसदी इस्लाम को मानने वाले हैं. खासी भाषा बोलने वाले 33.82 फीसदी, गारो बोलने वाले 31 फीसदी लोग हैं.